एक्टिंग छोड़कर होममेकर बनीं सना खान ने अपने पति अनस सैयद को शादी के दो महीने पूरे होने पर तोहफा दिया है। इस खास मौके पर सना खान ने पति को एक स्मार्टफोन गिफ्ट के तौर पर दिया है। इस गिफ्ट को अनबॉक्स करते हुए एक वीडियो सना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। इन वीडियोज के साथ ही सना खान ने लिखा है, ‘आज हमने दो महीने पूरे कर लिए हैं।’ एक अन्य वीडियो में अनस सैयद हंसते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में सना खान ने लिखा है, ‘कितने प्यार से वह ज,जाकअ,ल्लाह कह रहे हैं, जैसे वह कोई बच्चे हैं।’

सना खान ने किया मुफ्ती अनस संग शादी का ऐलान, पति संग शेयर की पहली फोटो -  Television AajTakसना खान और मु,फ्ती अनस सैयद ने बीते साल 20 नवंबर को शादी की थी। यह शादी बेहद निजी समारोह में हुई थी। खुद सना खान ने शादी के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी। सना खान ने लिखा था, ‘अ,ल्लाह की मर्जी से एक-दूसरे से प्यार किया। अ,ल्लाह की मर्जी से ही शादी कर ली। इस दुनिया में अ,ल्लाह हमारा साथ बनाए रखे और ज,न्नत में भी एक रखे।’ शादी के बाद भी सना खान अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सना खान और अनस सैयद शादी के बाद ह,नीमून मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे।
Sana Khan And Anas Sayied each other Ward off the evil eye: Watch Video |  Sana Khan और Anas Sayied ने यूं प्यार से उतारी एक-दूजे की नजर, देखें VIDEO  | Hindiइस दौरान भी दोनों की तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती थीं। अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अनस सैयद से शादी को लेकर सना खान ने कहा था कि यह उनका जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला रहा है। अनस सैयद भी अकसर अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखते रहे हैं।

Sana Khan's husband in love with her wife's 'charming pictures'ऐसी ही एक पोस्ट में अनस सैयद ने लिखा था कि खु,दा का शुक्र है कि मुझे सना खान जैसी वाइफ मिली है। अनस सैयद ने लिखा था, ‘सबसे अच्छी पत्नी वह नहीं होती, जो आपको अच्छी लगे। सबसे अच्छी वाइफ वह होती है, जो आपको ज,न्नत के करीब ले जाए।’
फिल्म एक्‍ट्रेस सना खान ने शादी की - Total Tvबता दें कि सना खान को ‘जय हो’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी मूवीज में एक्टिंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा सना खान खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे रियल्टी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

sana khan birthday special sana khan career and hot photos | Sana Khan  Birthday: सना खान के हुस्न के आग में जल जाओगे आप भी, हॉट फोटोज बढ़ा रही  पारा | Hari Bhoomiबीते साल अक्टूबर में ही सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया था और फिर नवंबर में शादी कर ली थी। मनोरंजन जगत को छोड़ने के बारे में जानकारी देते हुए सना खान ने लिखा था, ‘मानवता की सेवा और उसकी रचना करने वाले ई,श्वर के मार्ग को अपनाने के लिए मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हूं।
(साभार)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *