एक्टिंग छोड़कर होममेकर बनीं सना खान ने अपने पति अनस सैयद को शादी के दो महीने पूरे होने पर तोहफा दिया है। इस खास मौके पर सना खान ने पति को एक स्मार्टफोन गिफ्ट के तौर पर दिया है। इस गिफ्ट को अनबॉक्स करते हुए एक वीडियो सना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है। इन वीडियोज के साथ ही सना खान ने लिखा है, ‘आज हमने दो महीने पूरे कर लिए हैं।’ एक अन्य वीडियो में अनस सैयद हंसते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में सना खान ने लिखा है, ‘कितने प्यार से वह ज,जाकअ,ल्लाह कह रहे हैं, जैसे वह कोई बच्चे हैं।’
सना खान और मु,फ्ती अनस सैयद ने बीते साल 20 नवंबर को शादी की थी। यह शादी बेहद निजी समारोह में हुई थी। खुद सना खान ने शादी के बारे में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी। सना खान ने लिखा था, ‘अ,ल्लाह की मर्जी से एक-दूसरे से प्यार किया। अ,ल्लाह की मर्जी से ही शादी कर ली। इस दुनिया में अ,ल्लाह हमारा साथ बनाए रखे और ज,न्नत में भी एक रखे।’ शादी के बाद भी सना खान अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सना खान और अनस सैयद शादी के बाद ह,नीमून मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे।
इस दौरान भी दोनों की तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती थीं। अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अनस सैयद से शादी को लेकर सना खान ने कहा था कि यह उनका जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला रहा है। अनस सैयद भी अकसर अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखते रहे हैं।
ऐसी ही एक पोस्ट में अनस सैयद ने लिखा था कि खु,दा का शुक्र है कि मुझे सना खान जैसी वाइफ मिली है। अनस सैयद ने लिखा था, ‘सबसे अच्छी पत्नी वह नहीं होती, जो आपको अच्छी लगे। सबसे अच्छी वाइफ वह होती है, जो आपको ज,न्नत के करीब ले जाए।’
बता दें कि सना खान को ‘जय हो’ और ‘वजह तुम हो’ जैसी मूवीज में एक्टिंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा सना खान खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे रियल्टी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
बीते साल अक्टूबर में ही सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान किया था और फिर नवंबर में शादी कर ली थी। मनोरंजन जगत को छोड़ने के बारे में जानकारी देते हुए सना खान ने लिखा था, ‘मानवता की सेवा और उसकी रचना करने वाले ई,श्वर के मार्ग को अपनाने के लिए मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ रही हूं।
(साभार)