करीब डेढ़ साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर रहे बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कमाल कर दिया।
शाकिब ने 7.2 ओवर गेंदबाजी में सिर्फ 8 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए जिसमें 2 ओवर मेडन थे। इसके चलते अनुभवही,न खिलाड़ियों से भरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 122 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही शाकिब ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
शाकिब बांग्लादेश में 100 पारी गेंदबाज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश में अपने 150 वनडे विकेट भी पूरे लिए, ऐसा करने वाले वह अपनी टीम के पहले खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन (4) के अलावा हसन महमूद ने 3, जबकि मुस्तफिजुर्र रहमान ने 2 विकेट लिए।
वहीं हसन महमूद 30वें ओवर में हैट्रिक से चूक गए, लेकिन उन्होंने रॉवमैन पॉवेल (28) का अहम विकेट जरूर अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की तरफ से काइल मा,यर्स ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। इस टीम के महज 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके और पारी में 4 छक्के 9 चौके लगे।
बांग्लादेश की टीम ने लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया| शाकिब ने बल्लेबाजी में जौ,हर दिखाते हुए 19 रन का योगदान दिया| तमीम ने 44 रन, रहीम ने नाबाद 19 रन जबकि मह्म्दु,ल्लाह ने नाबाद 9 रन बनाये| लक्ष्य को टीम ने ३४वें ओवर में हासिल किया| शाकिब ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा बार चार विकेट लेने के मामले में शमी और शोएब अख्तर (10-10 बार) को पीछे छोड़ दिया है|