अफगानिस्तान के खिलाफ दुसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को केविन ओ ब्रायन (1) और कप्तान एंडी बलबिरनी (5) के रूप में महज 20 के स्कोर पर दो झटके लग गए। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग ने हैरी टैक्टर (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी कराई।
इसके बाद स्टर्लिंग ने चौथे विकेट के लिए कर्टिस कैंफर (47) के साथ शतकीय साझेदारी कर आरलैंड को 200 के पार पहुंचा दिया। इन दो अहम साझेदारियों के दम पर आयरलैंड की टीम चु,नौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
हालांकि इस दौरान नवीन उल हक 49वें ओवर में हैट-ट्रिक से जरूर चूक गए। विप,क्षी टीम की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक 4, जबकि मुजीब उर रहमान ने 3 शिकार किए।
पॉल स्टर्लिंग ने पारी के दौरान 132 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 128 रन की पारी खेली। इसी के साथ स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए सर्वाधिक वनडे शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 खिलाड़ी बन चुके हैं। इस मामले में उन्होंने विलियम पोर्टफील्ड की बराबरी कर ली है। दोनों ने अब तक आयरलैंड के लिए 11-11 शतक जड़े हैं।
अफगानिस्तान ने लक्ष्य को गुरबाज के 31 रन, शाहिद के 82 रन और रहमत शाह के 103 रन की मदद से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया| रहमत शाह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया| पिछले मुकाबले में राशिद ने 5 छक्के जड़े थे जबकि गुरबाज ने शतक ठोका था|