शुक्रवार से आईपीएल 2021 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जायेगा. 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों के 51 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं. इसमें महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा 177 मैंचो में कप्तानी करने वाले कप्तान हैं.Zaheer's leadership earns praise from VIVO IPL 2017 commentators
आईपीएल में इरफान पठान, यूसुफ पठान, राशिद खान से लेकर मोहम्द कैफ, हाशिम अमला, मोईन खान जैसे कई दिग्गज मु’स्लिम क्रिकेटर खेल चुके हैं लेकिन इतिहास के एकमात्र मु’स्लिम कप्तान के रूप में जहीर खान के नाम आता है. Page 5 - IPL: 5 best last over finishes from IPL 2008जहीर खान 2016 से 2017 तक दिल्ली डेयर डेविल्स (दिल्ली कैपिटल) के कैप्टन रह चुके हैं. उनके नेतृत्व में दिल्ली ने 23 में से 10 मैच में जीत हासिल की थी. उन्हे दिल्ली डेयर डेविल्स की कमान तब सौंपी गई थी जब टीम बेहद ख’रा’ब प्रदर्शन से गुज़र रही थी.IPL 2013: Zaheer Khan skips Royal Challengers Bangalore's training session - Cricket Country
जहीर ने आईपीएल में अपने करियर की शुरूआत 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से खेलकर की थी. वहीं आखिरी मैच उन्होने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ 2017 में खेला था. जहीर ने अपने आईपीएल करियर में 100 मैचों में 27.27 की औसत के साथ 102 विकेट हासिल किए हैं.फिलहाल जहीर खान मुम्बई इंडियस के साथ बतौर गेंदबाजी मेंटर जुड़े हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *