शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां की शादीशुदा लाइफ में दूरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले तो हसीन जहां ने शमी की निजी जिंदगी को स,रेआम मीडिया में उ,छाला और अब उन्होंने शमी को अपनी बे,टी की जिंदगी से बे,दख,ल कर दिया। दरअसल, हाल ही में हसीन जहां ने अपनी बे,टी की तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर से साफ हो रहा है कि हसीन, शमी को उनकी बेटी की जिंदगी से अलग करना चाहती हैं।
बेटी को दिया अपना सरनेम
हसीन ने हाल ही अपनी बेटी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस तस्वीर में उन्होंने मो,हम्मद शमी के स,रनेम को हटाकर खुद का सरनेम दिया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि हसीन अपनी बेटी की जिंदगी से शमी को दूर करना चाहती हैं।
शमी से अलग रह रही हैं ह,सीन
शमी और हसीन का अभी त,लाक तो नहीं हुआ है, लेकिन हसीन अपनी बेटी के साथ काफी समय से शमी से अलग रह रही हैं। फिलहाल वह एक सिं,गल म,दर की जिम्मेदारी निभा रही हैं। दोनों के बीच काफी वक्त से विवा,द चल रहा है और मामला को,र्ट में है।
हसीन ने शमी पर लगाए कई आ,रोप
बता दें कि शमी और हसीन ने वर्ष 2014 में शादी रचाई थी। शादी के 7 साल बाद शमी की पत्नी ने उन पर दूसरी औ,रतों के साथ सं,बंध बनने के आ,रोप लगाए थे। इतना ही हसीन शमी पर ब,ला,त्कार जैसा आ,रोप भी लगा चुकी हैं। शमी और हसीन की नि,जी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खबरें वायरल हो चुकी हैं।
ऐसे हुई हसीन और शमी की मुलाकात
बता दें कि हसीन पहले से शादीशुदा हैं। उनके पहली शादी से दो बच्चे हैं जो अपने पिता के साथ रहते हैं। पहले पति से त,लाक के बाद हसीन ची,यरली,डर बन गई और इसी दौरान उनकी शमी से मुलाकात हुई। पहली ही नजर में दोनों को प्यार हो गया और साल 2014 में शादी रचा ली।
(साभार)