पूर्व उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ एक समय भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे है, हालाँकि लगभग पिछले एक दशक से कैफ ने कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला हैं. वर्ष 2000 में बतौर कप्तान भारत को अंडर-19 विश्वकप जीताने वाले कैफ दुनिया के सबसे अच्छे फील्डरों में शामिल किये जाते रहे हैं. मोहम्मद कैफ ने वर्ष 2011 में नॉएडा की जर्नलिस्ट पूजा यादव से शादी किया.
कैफ और पूजा की शादी नॉएडा में हुई, जिसमे बेहद कम मेहमानों को आमंत्रित किया गया. नॉएडा में रहने वाली पूजा दिल्ली में बतौर जर्नलिस्ट करती थी. पूजा और कैफ की दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड द्वारा हुई, जिसके बाद 4 वर्षो तक डेट करने के बाद दोनों ने वर्ष 2011 में शादी किया. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर से शादी करने के बाद भी पूजा यादव बेहद कम सुर्खियों में रही हैं. वर्ष 2014 में कैफ को कांग्रेस की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने के मौका मिला, इस दौरान पूजा यादव कैफ के लिए प्रचार करती हुई दिखाई दी. कैफ और पूजा का एक बेटा कबीर भी है, जिसका जन्म 2012 में हुआ. मोहम्मद कैफ की पत्नी पूजा यादव बेहद खुबसूरत और हॉ,ट है, और उनकी कई ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया वेबसाइट पर मौजूद भी हैं. कैफ ने कई वर्ष तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला. कैफ की गिनती आज भी एक बेहतरीन फिल्डर के रूप में होती है.