Unicorns Knockout Trophy के अंतर्गत Staffordshire का मैच Herefordshire से हुआ, मैच में Staffordshire ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Staffordshire की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 306 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Credit: Getty Images/Stu ForsterStaffordshire की तरफ से मोईन अली के भाई कदीर अली ने सबसे अधिक 69 रन बनाये. अपनी 69 रन की पारी में कदीर अली ने 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स ने 33 गेंद पर 3 चौका और 0 छक्के जड़ते हुए 25 रन की पारी खेली जबकि टिम मिक्सफिल्ड ने 51 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 61 रन की आकर्षक पारी खेली.

श्रीलंका पहुंचने पर मोईन अली कोरोना पॉजिटिव, हुए क्वारनटीन - Moeen Ali tests positive for Covid 19 as England arrive in Sri Lanka tspo - AajTakआखिरी के ओवर में पीटर और हिल ने तूफानी पारी का खेलते हुए टीम के स्कोर को 300 के पार पहुँचाया. पीटर ने 5 छक्के जड़कर 33 गेंद पर 41 रन और हिल ने 2 छक्के और 7 चौके जड़ 28 गेंद पर 51 रन व ब्याट ने 11 गेंद पर 30 रन की आतिशी पारी खेली. Staffordshire की टीम 42 ओवर में के मैच में 306/7 रन बनाये.

Herefordshire की टीम ने हेरिसन और बाल की तूफानी पारियों के दम पर 42 ओवर में 9 विकेट ख्पोकर 245 रन बनाये. Staffordshire की तरफ से कदीर अली ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर 5 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इनके अलावा बरिंदर ने 21 रन देकर 1 विकेट, हिल ने 28 रन देकर 2 विकेट और डेनियल रिचर्डसन ने 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. Herefordshire की टीम को मैच में 61 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा.