चीन और तुर्की के बीच उइगर मु,सलमानों का मुद्दा लगातार ग,र्माता जा रहा है. बीते दिनों चीन ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से कहा था कि वो तुर्की के उन दो नेताओं के खि,लाफ का,र्र,वाई करे जिन्होंने उइगर मु,स्लिमों के साथ बर्ताव को लेकर चीन की आलोचना की थी. अब खबर आ रही है कि तुर्की ने चीन के रा,जदू,त को तलब किया है.

Uyghur Muslims are imprisoned in 15 torture camps in Turpan city of China Disney also comes under targetतुर्की के विदेश मं,त्रालय ने इसकी जानकारी दी. एक अ,धि,कारी ने बताया कि मंगलवार को चीन के रा,जदू,त को बुलाया गया था. हालांकि इस दौरान अ,धिका,रियों और चीनी रा,ज,दू,त के बीच क्या बात हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. चीन ने टैग करते हुए तुर्की के ने,ताओं पर नि,शाना साधा था और अपना बचाव किया था.

BJP Attack China and Pakistan on Uighur Muslims Issueचीनी दू,तावास ने मुख्य वि,पक्षी गुड पार्टी के प्रमुख मेरल अक्सनर और तुर्की की राजधानी अंकारा के मेयर मंसूर यूवास को टैग करते हुए ट्वीट किया था. उइगर मु,स्लिमों के लिए अपनी नीतियों का बचाव करते हुए दू,तावास ने ट्वीट में लिखा कि चीन एक न्या,यसंगत प्रतिक्रिया का अ,धिकार रखता है. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ह,,ड़,कं,प मच गया था क्योंकि इसे चीन की ओर से चे,ताव,नी के रूप में देखा जा रहा था.

मुसलमानों को लेकर तुर्की और चीन के बीच छिड़ा घमासान - World AajTakदरअसल दोनों तुर्की नेताओं ने एक पोस्ट की थी जिसमें 1990 के वि,द्रो,ह के दौरान चीन में मा,रे गए उइगर मु,स्लिमों का जिक्र था. इसके जवाब में ही चीन ने ट्वीट करते हुए अपने पक्ष का बचाव किया है. चीन ने कहा कि उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अ,खंडता को चुनौती देने वाली स,त्ता या व्यक्ति की वो क,ड़ी निं,दा करता है.

Uighurs Concerned China Is Luring Turkey into Silence on Xinjiang | Voice of America - Englishतुर्की पहले भी चीन में उइगर मु,सलमानों की स्थिति पर चिंता जाहिर कर चुका है. पिछले साल तुर्की ने कहा कि वो चीन के शि,नजियां,ग प्रांत में मा,नवा,धिकारों के ह,नन के मामले को लेकर चिंतित है. तुर्की चाहता है कि चीन उइगर मु,सल,मानों को भी दूसरे ना,गरिकों की तरह अ,धिकार दे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *