चीन और तुर्की के बीच उइगर मु,सलमानों का मुद्दा लगातार ग,र्माता जा रहा है. बीते दिनों चीन ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से कहा था कि वो तुर्की के उन दो नेताओं के खि,लाफ का,र्र,वाई करे जिन्होंने उइगर मु,स्लिमों के साथ बर्ताव को लेकर चीन की आलोचना की थी. अब खबर आ रही है कि तुर्की ने चीन के रा,जदू,त को तलब किया है.
तुर्की के विदेश मं,त्रालय ने इसकी जानकारी दी. एक अ,धि,कारी ने बताया कि मंगलवार को चीन के रा,जदू,त को बुलाया गया था. हालांकि इस दौरान अ,धिका,रियों और चीनी रा,ज,दू,त के बीच क्या बात हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. चीन ने टैग करते हुए तुर्की के ने,ताओं पर नि,शाना साधा था और अपना बचाव किया था.
चीनी दू,तावास ने मुख्य वि,पक्षी गुड पार्टी के प्रमुख मेरल अक्सनर और तुर्की की राजधानी अंकारा के मेयर मंसूर यूवास को टैग करते हुए ट्वीट किया था. उइगर मु,स्लिमों के लिए अपनी नीतियों का बचाव करते हुए दू,तावास ने ट्वीट में लिखा कि चीन एक न्या,यसंगत प्रतिक्रिया का अ,धिकार रखता है. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ह,,ड़,कं,प मच गया था क्योंकि इसे चीन की ओर से चे,ताव,नी के रूप में देखा जा रहा था.
दरअसल दोनों तुर्की नेताओं ने एक पोस्ट की थी जिसमें 1990 के वि,द्रो,ह के दौरान चीन में मा,रे गए उइगर मु,स्लिमों का जिक्र था. इसके जवाब में ही चीन ने ट्वीट करते हुए अपने पक्ष का बचाव किया है. चीन ने कहा कि उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अ,खंडता को चुनौती देने वाली स,त्ता या व्यक्ति की वो क,ड़ी निं,दा करता है.
तुर्की पहले भी चीन में उइगर मु,सलमानों की स्थिति पर चिंता जाहिर कर चुका है. पिछले साल तुर्की ने कहा कि वो चीन के शि,नजियां,ग प्रांत में मा,नवा,धिकारों के ह,नन के मामले को लेकर चिंतित है. तुर्की चाहता है कि चीन उइगर मु,सल,मानों को भी दूसरे ना,गरिकों की तरह अ,धिकार दे.