जिम्बाब्वे को बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट मैच में 220 रन से शिकस्त दी.

आपको बता दें बांग्लादेश ने हरारे में मेजबान जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को पहले टेस्ट में 220 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम की. मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी सिर्फ 256 रनों पर समेट दी और 220 रनों के विशाल अंतर से जीत अपने नाम की.

गौरतलब है कि रनों के लिहाज से बांग्लादेश की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. बांग्लादेश की जीत के हीरो कई खिलाड़ी रहे. हालांकि मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड महमुदुल्लाह को मिला जिन्होंने पहली पारी में मुश्किल समय में टीम को संभाला था और नाबाद 150 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की.

जिम्बाब्वे को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 337 रन की जरूरत थी. जिम्बाब्वे की टीम मैच को आखिरी दिन बचाने में असफल रही और मैच में शिकस्त झेली. बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर मेहँदी हसन ने 4 विकेट जबकि तसकीन अहमद ने भी 4 विकेट हासिल किये.

आपको बता दें इससे पहले बांग्लादेश ने पहली पारी में महमुदुल्लाह के 150 रन और लिटन दास (95) और तसकीन अहमद (75) के अर्धशतकों की मदद से 468 रन बनाए थे. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी सिर्फ 276 रनों पर ही सिमट गई थी.

192 रनों की विशाल बढ़त के दम पर बांग्लादेश ने दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट खोकर 284 रन बनाए, जिसमें शादमान इस्लाम (115 नाबाद) और नजमुल हुसैन शंटो (117 नाबाद) के के शतक शामिल थे. इस तरह से चौथी पारी में जीत के लिए जिम्बाब्वे को 477 रनों का लक्ष्य मिला था.

आपको बता दें बांग्लादेश ने इस वर्ष सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने में भारत (365 रन) को पीछे छोड़ा. वहीं रनों के लिहाज से इस ववर्ष टेस्ट में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के मामले में पाकिस्तान (95 रन) को पीछे छोड़ा. रनों के लिहाज से बसे बड़ी जीत इस वर्ष भारत (317 रन) ने दर्ज की है.