पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश के राजनीतिक दलों और धा,र्मिक गुटों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि रा,जनी,तिक दलों और धा,र्मिक गुटों ने देश को नुकसान पहुंचाने के लिए इ,स्लाम का दुरुपयोग किया है. इमरान खान ने कहा कि वो पै,गं,बर मो,हम्मद के मामले को अंतरराष्ट्रीय फोरम पर उठाने के लिए अन्य मुस्लिम देशों के साथ मुहिम शुरू करने वाले हैं.

Imran Khan Attacks On International Community Over Kashmir Issue - इमरान ने फिर अलापा 'कश्मीर राग', कहा- इसका अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कोई लेना-देना नहीं - Amar Ujala Hindi News Liveपीएम इमरान खान ने कहा पाकिस्तान में यह एक बड़ा दुर्भाग्य है कि कई बार हमारे रा,ज,नीतिक दल और धा,र्मिक दल इ,स्लाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं और इसका इस्तेमाल ऐसे करते हैं कि वे अपने ही देश को नुकसान पहुंचाते हैं. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के लोग पै,गं,बर मो,हम्मद से प्यार करते हैं लेकिन कई बार मैं दु,खी हो जाता हूं जब इस प्यार का गलत इस्तेमाल किया जाता है.

Article 370 News: Pakistan Imran Khan Says Continue Diplomatic, Political Support Kashmiris | कश्मीर पर इमरान बोले- जनसंहार के माध्यम से जनसांख्यिकी बदलने की कोशिश, यह हिटलर से ...इमरान खान ने यह टिप्पणी तब की जब पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से त,ह,रीक-ए-ल,ब्बै,क के ने,ता साद रिजवी की गि,र,फ्ता,री के वि,रो,ध में कई शहरों में हिं,सक प्रदर्शन चल रहा है. ईशनिंदा जैसे मुद्दों को यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र जैसे इंटरनेशनल फोरम के सामने उठाने के लिए कदम उठाने को लेकर इमरान खान से अपना संकल्प दोहराया.

Trump to meet Pak PM Imran Khan on July 22 | ट्रम्प 22 जुलाई को इमरान खान से मुलाकात करेंगे, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा संभव - Dainik Bhaskarउन्होंने इसके लिए मु,स्लिम देशों के एक साथ आने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक समय आएगा जब पश्चिमी देशों के लोग पवित्र पै,गं,ब,र का अनादर करने के बारे में दो बार सोचेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *