पाक के रिजवान ने मचाया गदर, 21 छक्के लगाए, 11 टी-20 में 103 की औसत से 620 रन ठोके, बाबर-कोहली को पछाड़ रचा इतिहास
पेशावर के 28 वर्षीय पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने बीते कुछ दिनों से अपनी उम्दा क्लास और क्रिकेटिंग कैरेक्टर से सबको अच्छा खासा प्रभावित किया है. बात करें ज़िंबाब्वे के खिलाफ़ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज़ की तो इसमें रिज़वान ने 3 मैचों आला दर्जे की बल्लेबाज़ी करते हुए 186 के ही रिकॉर्ड औसत से बिना आउट हुए 186 रन बनाए हैं.Twitter Reactions: Mohammad Rizwan's 89 secures Pakistan face-saving win in Napier
इसके अलावा मोहम्मद रिजवान पिछले 11 टी-20 मुकाबलों में 103.17 की रिकॉर्ड औसत से 619 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.96 का रहा है. इन 11 मुकाबलों में रिजवान के स्कोर कुछ इत तरह रहे हैं – 89, 104*, 51, 42, 74*, 0, 73*, 0, 82*, 13, 91*.रिजवान ने इस दौरान 6 अर्धशतक और 1 शतक बनाया है. उनके बल्ले से 21 छक्के भी लगे हैं.Babar Azam heaps praise on Mohd Rizwan: It takes lot of courage to bat, keep wickets while fasting | Cricket News – India TV
मोहम्मद रिजवान इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने 10 मैचों में 530 रन बनाए हैं. रिजवान ने इस सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आज़म (10 मैच में 354 रन) और विराट कोहली (5 मैच में 231 रन) जैसै सरीखे बल्लेबाजों के पछाड़ दिया है.