Happiness Report 2021 की रिपोर्ट के अनुसार फिनलैं,ड ने एक बार फिर तमाम देशों को पछाड़ कर खुशहाली देशों की सूची में पहला स्थान अर्जित किया है. फिनलैं,ड रिकॉर्ड लगातार चौथी बार सबसे खुशहाल देश बना है.

independence day 2020 how to prepare children for online program of august 15 to celebrate freedom pur– News18 Hindiपहले दस पायदान पर कौन ?
रिपोर्ट के पहले आठ पायदान पर यूरोपियन देशों का क,ब्जा है फिनलैं,ड को दुनिया का खुशहाल देश माना गया है.

वहीं दूसरे पर डें,मार्क तीसरे पर स्विट्जरलैं,ड चौथे पर आइसलैं,ड पांचवे पर नी,दरलैंड छठे पर नॉ,र्वे सातवें पर स्वी,डन और आठवें पर ल,क्समबर्ग स्थित है. वहीं न्यूजीलैं,ड ने नौवा स्थान हासिल किया है और ऑ,स्ट्रिया 10वें पायदान पर स्थित है.

पाकिस्तान का भारत से एक दिन 'बड़ा' होने की कहानी - BBC News हिंदीखुशहाल देशों की लिस्ट में भारत और पाकिस्तान की स्थिति
149 देशों की सूची में भारत 139वें स्थान पर है जबकि पिछले साल भारत इस लिस्ट में 140वें पायदाम पर था यानी भारत को एक सिर्फ एक नंबर की बढ़त मिली है.

वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में 105वें पायदान पर है जो भारत से 34 पायदान आगे है.