यूएई में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग में आए दिन नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही है. इस लीग के जरिये पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कई शानदार खिलाड़ी मिलें हैं.

इस लिस्ट में जल्दी ही एक नया नाम शामिल होने जा रहा है. 20 वर्षीय तेज़ गेदबाज अब्बास अफरीदी का. ये गेंदबाज अपने प्रदर्शन के अलावा अपने नाम की वजह से भी काफी चर्चा में हैं.

अब्बास ने मंगलवार को पेशावर जाल्मी के खिलाफ 27 रनों की आतिशी पारी खेली. पीएसएल में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे इस युवा बल्लेबाज ने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्को और 1 चौके की मदद से 18 गेदों पर ये आतिशी पारी खेली.All-round Afridi the difference for Pakistan against SA U19s in first Youth ODIअब्बास इससे पहले 2 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट ए औऱ 3 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. पाक के लिए अंडर-19 विश्वकप खेल चुके हैं. पीएसएल में वह कराची किंग्स का हिस्सा हैं. अब्बास ने हांलही में साउथ अफ्रीका अंडर 19 के खिलाफ 5 मैंचो में 10 विकेट लेकर प्रभावित किया था.

पाक क्रिकेट टीम के चौथे अफरीदी कहे जाने वाले अब्बास पूर्व पाक गेंदबाज उमर गुल के भतीजे हैं. अब्बास के अलावा पाक टीम में शाहिद अफरीदी, रियाज अफरीदी और शाहीन अफरीदी जगह बना चुके हैं.