पाकिस्तान के प्र,धा,न,मं,त्री इमरान खान ने शुक्रवार को एक बार फिर लोगों से अपील की है कि सभी को,रो,ना वा,य,र,स से बचाव के लिए जारी एसओपी (मानक परिचालन प्रक्रिया) का पालन करें. उन्होंने जोर देते हुए लोगों से कहा है कि अगर वह बचाव के उपाय नहीं अपाएंगे तो पाकिस्तान भी उसी स्थिति का सामना करेगा जिसका सामना अभी भारत कर रहा है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को दिया 'लालच' - World AajTakप्रधानमंत्री ने कहा कि स्थिति तेजी से बदल रही है और आने वाले दिनों में देश में लॉ,क,डा,उन लगाया जा सकता है. इमरान खान ने लॉ,क,डा,उन का बचाव करते हुए को,वि,ड-19 एसओपी के पालन के लिए से,ना की मदद भी मांगी है. राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा मैं आप सबसे अपील करता हूं कि एसओपी का पालन करें ताकि हमें वो कदम ना उठाने पड़ें जो अभी भारत उठा रहा है जिसका मतलब है लॉ,क,डा,उन लगाना.

India to see nationwide lockdown again due to Covid-19? Govt says no | Hindustan Timesजब आप मास्क लगाएंगे तो आधी परेशानी तो ऐसे ही खत्म हो जाएगी. इमरान खान ने कहा अगर हमारी हालत भारत के जैसी हो जाएगी तो हमें शहर बंद करने पड़ेंगे. हम वो नहीं कर सकते क्योंकि जैसा कि अनुभव से पता चलता है लॉ,क,डा,उ,न लगने से सबसे अधिक परेशानी गरीबों को झेलनी पड़ती है.

Photo Story Lockdown 4.0 begins with more relaxations park, market open | दो महीने बाद दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज पढ़ी गई; पटना में महिलाओं ने वट सावित्री व्रत किया - Dainik ...प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से कहा है कि वह बचाव के उपाय अपनाना शुरू कर दें. बिल्कुल वैसे ही जैसे पिछले साल र,म,जा,न के समय अपनाए थे. उन्होंने कहा पाकिस्तान ऐसा अकेला देश है, जिसने बीते साल रमजान में मस्जिदों को खोला था. मुझे गर्व है कि किस तरह हमारे धा,र्मि,क वि,द्वा,नों और इ,मा,मों ने लोगों को बचाव के उपायों के बारे में सूचित किया. उन्होंने कहा अगर हम बचाव के उपायों का पालन नहीं करेंगे, तो हमें लॉ,क,डा,उ,न लगाना पड़ेगा जिससे उस समय हमारी अ,र्थ,व्य,व,स्था प्रभावित होगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *