वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) इस बार आईपीएल में कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. लेकिन उनकी वाइफ जेसिम लोरा (Jassym Lora) सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फिलहाल आंद्रे रसेल इंटरनेशनल लीग में खेल रहे हैं.

इस लीग में भी रसेल अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं. अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर जेसिम लोरा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख 60 हजार से भी ज्यादा है. रसेल की पत्नी एक मॉडल हैं. रसेल और उन्होंने साल 2014 में सगाई की थी.

इसके बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी. जिसके बाद ये दोनों आईपीएल मैचों के दौरान भी साथ में ही देखे जाते हैं. जेसिम लोरा शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं.

शादी के 4 साल बाद आंद्रे रसेल पिता बने थे. रसेल और उनकी पति ने अपनी बेटी का नाम आलिया रसेल रखा है.

आंद्रे रसेल का जन्म 29 अप्रैल 1988 को किंग्स्टन, जमैका में हुआ उनका जन्म क्रिश्चियन परिवार में हुआ| उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी|

आंद्रे रसेल का परिवार किंग्स्टन, जमैका से ही है| जब आंद्रे रसेल मैं खेलना शुरू किया था तब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी|

रसेल के पिताजी का नाम माइकल रसेल वहीं की माता जी का नाम सैंड्रा डेविस था| उनकी माता जी अध्यापिका थी| जो हमेशा पढ़ाई को लेकर सतर्क रहती थी| इसके अलावा आंद्रे रसैल के चार बहन भाई है| जिनमें वे दूसरे नंबर के हैं|