फिलहाल नेपाल में त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाये. नेपाल की तरफ से कुशल ने 16 रन, आशिफ ने 42 रन, मल्ला ने 41 रन और दिपेंद्रा ने 33 रन बनाये. जवाब में मलेशिया की टीम अमीनुद्दीन के 41 रन की मदद से 148 रन पर सिमट गयी. नेपाल की टीम ने 69 रन जीत दर्ज की.

Imageइसके साथ ही नेपाल की टीम इस वर्ष भारत और पाकिस्तान की टीम को पीछे छोड़ते हुए दो बार 200 से अधिक का स्कोर बनाने वाली विश्व की पहली टीम बन गयी है. नेपाल के दाएं हाथ के बल्लेबाज करन की बल्लेबाजी छोटी रही और सिर्फ 13 गेंदों की ही रही. लेकिन ये इतनी वि,स्फो,टक थी कि जिसने भी देखा दं,ग रह गया.

Imageमलेशियाई गेंदबाजों के लिए तो समझ से परे था कि वो उसे कहां गेंद डाले क्योंकि वो उसे जहां गेंद डाल रहे थे वो छक्का जड़ दे रहा था. उसने 13 गेंदों का सामना कि और 346.15 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए. इन 45 रनों में 42 रन उसने सिर्फ छक्कों से बनाए और उसने 13 गेंदों की अपनी पारी में 7 छक्के जमाए.

Imageपहली बार 3 नेपाली बल्लेबाजों ने बनाए 40 प्लस स्कोर
अब ये समझिए कि इसका नाम इतिहास में कैसे दर्ज हुआ. दरअसल T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब नेपाल क्रिकेट के 3 बल्लेबाजों ने एक ही इनिंग में 40 प्लस का स्कोर बनाया है. करन 13 गेंदों पर 45 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर तो रहे ही इनके अलावा आसिफ शेख ने 42 रन और कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने 41 रन की पारी खेली. इन तीन बल्लेबाजों के द,म पर नेपाल ने मलेशिया के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए.