पाल्लेकेले में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच रविवार (26 अप्रैल) को ड्रॉ रहा. मैच के आखिरी दिन बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल ने 131 पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला. दरअसल, वह जब अपने 50 रन पर पहुंचे, उस समय बांग्लादेश का स्कोर 52/2 था. यानी जब किसी खिलाड़ी ने अर्धशतक बनाया हो तो किसी टीम का टेस्ट स्कोर सबसे कम रहा।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जेजे लायंस के नाम था। 1890 में लायंस ने जब अर्धशतक पूरा किया तो इंग्लैंड के खिलाफ टीम का 55 रन था. क्रिस गेल ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में जब 50 रन पूरे किए थे तो वेस्टइंडीज का स्कोर 55 रन था.
तमीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 15 चौको की मदद से 90 और दूसरी पारी में 3 छक्को और 10 चौके की मदद से 98 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. इस मैच में बांग्लदेश ने अपनी पहली पारी 541/7 पर घोषित की थी. जिसके बाद श्रीलंकाई टीम ने मैच के पांचवे दिन 8 विकेट खोकर 179 ओवर में 648 रन पर घोषित की थी.