बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन महमूद का पूरा परिवार फिल्मों से ताल्लुक रखता था। महमूद की तरह ही उनकी बहन मीनू मुमताज भी हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध एक्ट्रेस रह चुकी हैं। मीनू मुमताज आज अपना 79वां बर्थडे मना रही हैं।

Minoo Mumtaz Birthday Minoo Mumtaz Sister of Actress and Sister Mehmood Birthday Interesting and Unknown Facts ये हैं महमूद की बहन मीनू मुमताज, फिल्मों में अपने भाई के साथ किया रोमांस, मचा

मीनू मुमताज का जन्म 26 अप्रैल 1942 में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही डांस की ट्रेनिंग ली है। मीनू मुमताज को ब्रेक देविका रानी ने दिया था। उन्होंने मीनू मुमताज को बॉम्बे टॉकीज में बतौर डांसर रख लिया था।

https://youtu.be/fjWoJF0iaXc

मीनू मुमताज ने करियर की शुरुआत साल 1955 में आई फिल्म घर घर में दिवाली से की थी। इस फिल्म में उन्होंने गांव में रहने वाली एक डांसर का किरदार निभाया था। उन्हें पहचान फिल्म सखी हातिम से मिली। इसमें उन्होंने जलपरी का किरदार निभाया था।

Dil Mera Lutliya - Mehmood, Minoo Mumtaz - Howrah Bridge - Bollywood Wedding Song - YouTube

भाई के साथ किया रोमांस
मीनू मुमताज ने साल 1958 में आई फिल्म हावड़ा ब्रिज में अपने सगे भाई महमूद के साथ रोमांस किया था। भाई-बहन का ऑनस्क्रीन रोमांस देखकर काफी लोग भ’ड़’क गए थे।

Minoo Mumtaz movies, filmography, biography and songs - Cinestaan.comमीनू मुमताज की जोड़ी कॉमेडियन जॉनी वॉकर के साथ जमी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। मीनू ने कॉमेडी के अलावा कई साइड रोल भी किए थे। फिल्म फौलाद में वह दारा सिंह के साथ नजर आई थीं।

A Whole (Beautiful, Crisp, Clear) DVD of Minoo Mumtaz! | Dances on the Footpath

15 साल से था ब्रेन ट्यूमर
मीनू मुमताज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1963 में फिल्म डायरेक्टर सैयद अली अकबर से शादी कर ली थी। मुमताज को

मीनू मुमताज, आज भी याद आती है | The Critical Mirror: आईना सच का

मीनू नाम उनकी भाभी मीना कुमारी ने दिया था।
मीनू मुमताज के आंखों के आगे एक दिन अचानक अंधेरा छा गया। उनकी याददाशत भी चली गई। डॉक्टर ने बताया कि उनके दिमाग में 15 साल से ट्यूमर है। आखिर में उनका ऑपरेशन हुआ और उनकी जान बच गई। फिलहाल वह कनाडा में रहती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *