तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों शानदार फॉर्म से गुज़र रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले सत्र में उन्होने सधी हुई गेंदबाजी की. सिराज ने 6 ओवर के अपने पहले स्पैल में 23 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया. उन्होने रूट को एलबीडब्लू आउट किया.
मोहम्मद सिराज के इस साल 4 टेस्ट में 10 विकेट हो गए हैं. वह इस साल टेस्ट में 10 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गये हैं. इस साल टेस्ट में भारत के लिए आर अश्विन ने 26 और अक्षर पटेल ने 20 विकेट चटकाए हैं. लेकिन तेज गेंदबाजों में सिराज ऐसे इकलौते हैं जिन्होने दहाईं का आंकड़ा छुआ है. सिराज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बाद वह भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. हालंकी इस साल वह इन दोनो को पछाड़ चुके हैं.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन 22 ओवर के खेल के दौरान इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिये थे. जॉनी बेरिस्टो 27 और बेन स्टोक्स 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 2 और सिराज ने 1 विकेट अर्जित किया.