आजकल हर एक आदमी स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा है, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास एक दूसरे के लिए समय नहीं है.

लोग इसी स्ट्रेस की वजह से डि’प्रे’श’न में चले जाते हैं, जो बाद में उनके लिए प्रा’ण’घा’तक साबित होती है. आज हम आपकों इस स्ट्रेस को कम करने लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं.

तो चलिए कम करते हैं आपके स्ट्रेस को और दिखाते हैं आपकों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कुछ जोक्स:

अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पत्नी ने पूछा..
पत्नी- अजी सुनिए, ये Complete और Finish में
क्या फर्क होता है?
पति- अगर शादी सही लड़की से हो गयी तो समझो कि
जिंदगी Complete और अगर गलत लड़की से हो गयी तो
समझो कि Finish!!

चूहा हाथी के पास गया और बोला, “हाथी दादा, क्या
आप मुझे अपनी लुंगी दो दिन के लिए दोगे?”
हाथी- तुम उसका क्या करोगे?
चूहा- मेरे बेटे की शादी है, टेंट लगवाना है

टीचर :- बताओ कौन सी ऐसी चीज है ?
जो खींचने से छोटी होती है ?
छात्र :- जी सर बीड़ी
टीचर :- नशेड़ी की औलाद…
तू निकल मेरी क्लास से बाहर..

आधी रात को फोन बजने पर पति पत्नी से कहता है..
पति- कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूं
पत्नी- “मेरे पति घर पर ही हैं” कहकर फोन काट दिया
पति- मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो कहना मैं घर पर नहीं हूं
पत्नी- शांत रहो, हर बार जरूरी नहीं कि तुम्हारा ही फोन हो

हॉस्पिटल के बाहर एक बोर्ड लगा था…
“इलाज का 1000 रुपये…बनिये का इलाज मात्र 100 रुपये”
पंडित- हमारा इलाज इतना महंगा, बनिए का सस्ता क्यों?
डॉक्टर- क्योंकि बनिए के इलाज में खर्चा नहीं आता .
पंडित- कैसे?
डॉक्टर- कोई बनिया बेहोश हो, उसे 10 रूपया सुंघा देता हूं तो होश आ जाता है.

पठान : यार अभी तुम्हारा अम्मी का खाँसी कैसा है ?
दोस्त : खाँसी तो बंद हो गयी है
लेकिन अभी साँस रुक रुक कर आ रही है
पठान : फ़िक्र मत करो दोस्त
खुदा ने चाहा तो वो भी बंद हो जाएगी !

पठान दुकानदार से : भाई साहब एक रूपए का ईजी रिचार्ज कर दो
दुकानदार : एक रूपए के रिचार्ज से किसी को कॉल करनी है या मैसेज ?
पठान : करना तो कुछ भी नहीं , बस ऐसे ही पैसे उड़ाने की आदत है !

मस्जिद में ऐलान हुआ …
एक बच्चा मिला है ! जिन का है आकर ले जाएँ !
एक पठान जल्दी से आया और
बोला: हमे भी दिखाओ !
जिन का बच्चा कैसा होता है !

तुमने होम वर्क क्यों नहीं किया?
अध्यापक (पठान से ): तुम ने होम वर्क क्यों नहीं किया ?
पठान: सर हम हॉस्टल में रहता है।

बीवी: आप बहुत मोटे होते जा रहे हैं
पठान: तुम भी तो मोटी होती जा रही हो
बीवी: मैं तो माँ बनने वाली हूँ
पठान: तो हम भी तो बाप बनने वाला हूँ !

सोच रहा हूं कि दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा दूं.
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल तो नहीं.

एक पागल- (अपने हाथ में सिगरेट छुपाते हुए)
बताओ मेरे हाथ में क्या है??
दूसरा पागल– रेल गाड़ी
पहला– तुम्हें कैसे पता चला ??
दूसरा– मैंने धुंआ निकालता देख लिया था।