प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात और निकटवर्ती केंद्र शासित क्षेत्र दीव में चक्रवाती तूफ़ान ताउते के कारण हुए नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए कई प्रभावित इलाक़ों का हवाई निरीक्षण किया।

मोदी वायु से’ना के विमान से भावनगर पहुंचे थे और वहां से हेलिकॉप्टर में बैठ कर हवाई निरीक्षण किया। पीएम मोदी नक्शे से और गैजेट के माध्यम से क्षेत्र को समझते दिखे। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। आइए देखें हवाई सफर के दौरान देश के दूसरे प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें:

2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हवाई सफर के दौरान अखबार पढ़ते हुए।

पीवी नरसिम्हा राव अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के समय हवाई जहाज में जरूरी काम निपटाते हुए।

दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को-पायलट की सीट पर।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरिक्षण करते हुए।

हवाई सफर के दौरान देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अपनी पत्नी के साथ।

साभार