दुनिया में जहां अमीर पुरूषों की कोई कमी नहीं वहीं पर कुछ महिलाएं भी अमीरों की लिस्ट में किसी से कम नहीं हैं|

आज हम किसी अमीर बिजनेस मैन के बारे में बात नहीं कर रहे बल्कि दुनिया की सबसे अमीर मुस्लिम महिलाओं के बारे में बाते कर रहे हैं।

आप दुनिया के सबसे अमीर पुरुषों और सबसे अमीर महिलाओं से बहुत अच्छे तरीके से वाकिफ हैं। आइए जानते हैं दुनिया की कुछ अमीर मुस्लिम रा,नियों के बारे में-

1- प्रिंसेस अमीरा अल तवील: अमीरा अल तवील सऊदी अरब के प्रिंस अल वालिद बिन तलाल की पत्नी हैं फोर्ब्‍स के अनुसार विश्‍व के सबसे अमीर लोगों लिस्ट में प्रिंस तलाल का 26वां स्थान है और इसी वजह से उनकी पत्‍नी अमीरा भी सबसे अमीर महिलाओं में शामिल की जाती हैं।

2- प्रिंसेस हाजा हफीजा सुरूरूल बोलकिया: आपको बता दें किसी दौर में सबसे अमीर व्‍यक्‍ति माने जाने वाले हाजा हफीजा के पिता के रॉल्‍स रॉयल सहित करीब 7000 कारें हैं और विश्‍व के सबसे विशाल निवास में रहते हैं।

उनके महल में 1700 कमरे हैं। गौरतलब है कि हफीजा की शादी में सुल्‍तान ने 20 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। ब्रुनेई के सुल्तान की चौथी बेटी हाजा हफीजा सुरूरूल बोलकिया भी दूनिया की अमीर महिलाओं में शामिल हैं।

3- महारानी रानिया: अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल-हुसैन जॉर्डन के हाशमी राज्‍य के किंग हैं। जार्डन के प्रिंस अब्‍दुल्‍ला द्वितीय की पत्‍नी हैं महारानी रानिया।

हालाकि किंग अब्‍दुल्‍ला ने कभी अपनी संपत्‍ति का खुलासा नहीं किया पर जाहिर है कि वे बेहद संपन्‍न हैं और इसीलिए उनकी पत्‍नी का नाम भी अमीर महिलाओं में शामिल होता है।

Image result for शेख हनादी बिंत नसीर खालेद अल थानी4- शेख हनादी बिंत नसीर खालेद अल थानी:  शेख हनादी वाब शहर रियल एस्टेट विकास परियोजना की सीईओ और स्‍टैंडर्ड चार्टेट बैंक की विशेष सलाहकार हैं। कतर की शेख हनादी एक रियल स्‍टेट कारोबारी, इन्‍वेस्‍टर और बैंकर और कतर की अर्थव्‍यवस्‍था में सबसे सफल महिला हैं।

आपको बता दें करीब 15 बिलियन डॉलर की संपत्‍ति की मालिक शेख हनादी इन सारे कामों के साथ साथ नसीर बिन खालेद अल थानी एंड संस ग्रुप की डिप्‍यूटी सीईओ की जिम्‍मेदारी भी संभालती हैं।

Image result for प्रिंसेस लाला सलमा5- प्रिंसेस लाला सलमा: वे पहली आम जनता द्वारा स्‍वीकृत संसद से चुनी गयी महारानी हैं।

मोरक्को के राजा मो,हम्मद छठे की पत्नी प्रिंसेस लाला सलमा एक स्‍कूल टीचर की बेटी हैं। बताते चले कि दो बच्‍चों की मां लाला लो प्रोफाइल प्राइवेट लाइफ बिताना पसंद करती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *