इंटरव्यू सवाल : कौन सा डर इंसान को सुंदर बना जाता हैं ?

सभी युवाओं का सपना होता है कि वह किसी बड़ी परीक्षा को पास करें। कोई भी परीक्षा इतनी आसान नहीं होती जितने सभी युवा लोग सोचते हैं की हम पास कर लेंगे उनकी जानकारी के लिए मैं बता दूँ की बड़े पद की परीक्षाएं बहुत कठिन तरीके से ली जाती हैं क्योंकि उनकी परीक्षाओं को 3 step में लिए जाते हैं. जिनमे से सबसे कठिन स्टेप होता है इंटरव्यू आप सोच रहे होंगे बड़े एग्जाम में ऐसी सवाल कहा से आ जाता है ।

Decrease Time-to-Hire with Six Sigma – 6Sigma.comदरअसल बड़े एग्जाम के समय जो इंटरव्यू लेने वाले लोग होते है , उनके पास ऐसे कई प्रश्न होते है जोकि बस आपके दिमाग को भ्रमित करने के लिए होते है और यह इसी प्रकार के कुछ टेढ़े-मेढ़े प्रश्न होते है । और यह इसलिए ऐसा करते है की विषम परिस्थिति में एक अधिकारी को क्या करना चाहिए उसका निर्णय वह स्वयं ले सके आइये देखते है ऐसे ही कुछ टेढ़े प्रश्नो के उत्तर ।

प्रश्न – सोने की उस चीज का नाम बताइये जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?

उत्तर – चारपाई, चारपाई का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं पर यह सुनार की दुकान में नहीं मिलती.

प्रश्न – तीन लगातार दिनों के नाम बताइए पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?

उत्तर – यस्टरडे, टुडे और टुमॉरो.

प्रश्न – कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?

उत्तर – अंडा.

प्रश्न : वह क्या है जो आग में नही जलता और पानी में नहीं डूबता ?

उत्तर : बर्फ.

प्रश्न: टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या अंक प्राप्त होगा ?

उत्तर – शून्य

प्रश्न : उस मंदिर का नाम क्या है जो दिन में लागातार दो बार गायब हो जाता हैं ?

उत्तर : श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर.

प्रश्न: क्या सीलिंग फैन को 5 नंबर के बजाय 1 नंबर पर चलाया जाए तो बिजली का बिल कम आएगा ?

उत्तर – अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो 1 नंबर पर चलाने पर भी बिल पांच नंबर के बराबर ही आएगा। आप 1 पर चलाये या 5 पर बिजली खर्च में ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है. पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है.

प्रश्न : कौन सा डर इंसान को सुंदर बना जाता हैं ?

उत्तर- पाउडर..