दिल्ली कैपिटल के तेज गेंदबाज आवेश खान शानदार फार्म में हैं. सोमवार को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को बोल्ड करके उन्होने आरसीबी को गहरे सं’क’ट में डाल दिया. आवेश खान ने इस मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया.
धोनी-रसेल को भी बोल्ड किया
149.12 की रफ्तार से गेंद फेंक चुके आवेश खान ने कोहली से पहले कई दिग्गजों को क्लीन बोल्ड करके सबको चौंकाया है. आवेश ने चेन्नई के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था. इससे पहले उन्होने 2018 में आंद्रे रसेल को बोल्ड किया था.
पर्पल कैप की रेस में आगे
आवेश खान आईपीएल के इस सीजन में 6 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं. वह पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल के बाद दूसरे स्थान पर हैं. आवेश खान ने 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था. वह अब तक 15 विकेट ले चुके हैं. बता दें, आवेश ने अपने पहला मैच आरसीबी की तरफ से दिल्ली के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्हे एक विकेट मिला था.