County Championship 2021 के ग्रुप 2 के तहत Gloucestershire का मैच Surrey से खेला जा रहा है. इस मैच में Gloucestershire ने दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 89 ओवर के खेल में 8 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं.
इससे पहले Gloucestershire की टीम ने टॉस जीतकर पहले Surrey की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. Surrey की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोने के बाद 70.3 ओवर में 220 रन बनाये. इनकी तरफ से सबसे अधिक रन दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने बनाये. हाशिम अमला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 बाउंड्री लगाते हुए 56 रन की पारी खेली.
अमला के अलावा सरे की तरफ से ओली पॉप ने 22 रन, फॉक्स ने 26 रन और ओवरटन ने 40 रन जबकि स्मिथ ने 20 रन बनाये. Gloucestershire की तरफ से पायने ने 49 रन देकर 3 विकेट, जोश शॉ ने 48 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट और रयान ने 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. अमला की टीम पर Gloucestershire की टीम ने 91 रन की बढ़त हासिल कर ली है.
हाशिम अमला काफी समय के बाद क्रिकेट खेल रहे हैं ऐसे में इनके द्वारा खेली गयी अर्द्धशतकीय पारी काफी ख़ास है. इस मैच में अब तक 531 रन बन चुके हैं और अमला सरे की तरफ से इस सीजन में अर्द्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.