पाकिस्तान और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला गया टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा व अंतिम मैच भी पाकिस्तान टीम के नाम रहा। पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में एक गेंद शेष रहते 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर टी20 सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दे दी।
चौथे टी20 में फहीम अशरफ हीरो रहे और मैन ऑफ़ द मैच चुने गये। जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया। आखिरी मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 19.3 ओवर में 144 रन पर ऑलआउट हो गई।
WINNERS!! 🏆#SAvPAK | #HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/7gqUJsENhO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 16, 2021
दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से ओपनर जानमन मलान ने 28 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वेन डर दुसेन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। उनके बल्ले से 36 गेंदों में 52 रनों की पारी निकली जिसमें 2 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।
The secret behind amazing performance of Pakistan cricket team in south Africa for the first time 💯#SAvsPAK #Cricket #SAvPAK pic.twitter.com/W8XeP3N003
— SYED 🇵🇰 (@syedMHRkhan) April 16, 2021
पाकिस्तानी गेंदबाजों में फहीम अशरफ ने महज 17 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि हसन अली ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए। हारिस राउफ ने 2 विकेट और नवाज-अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के सामने 145 रनों का लक्ष्य था जो उन्होंने 19.5 ओवर में हासिल किया।
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 6 रनों की जरूरत थी और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर मोहम्मद नवाज (नाबाद 25 रन) ने अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से पारी में सर्वाधिक रन फखर जमान ने बनाए जिन्होंने 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मगाला और विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए। जबकि शम्सी, फेलुकवायो और फॉर्ट्यून ने 1-1 विकेट लिए। जीत के बाद मैदान पर पाकिस्तान की टीम ने न,माज अ,दा की।