ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरिज हारने में भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाज के तौर पर अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) वापस भारत लौट आए हैं. मोहम्मद सिराज हैदराबाद एयरपोर्ट से घर ना जाकर सीधे अपने पिता की कब्र से श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. मोहम्मद सिराज ने पिता की कब्र पर फूल चढ़ाए, इस दौरान वह बेहद भावुक नज़र आये.
खेल के बीच पिता का जाना तकलीफदेह था
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे और मैच के बीच पिता का गुजर जाना मेरे लिए बेहद तकलीफदेह था. मैं मानसिक रूप से परेशान और दबाव में था. इस दौरान मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया और कहा कि पिता का सपना तुमने पूरा कर दिया है. मैं अपनी सफलता अपने पिता को समर्पित करता हूं.
मेरी मंगेतर ने मोटिवेट किया
हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने एक और खुलासा किया. मोहम्मद सिराज ने कहा कि ‘उनकी मंगेतर ने भी उन्हें मानसिक रूप से मजबूती दी. मुझे मेरी मंगेतर ने मोटिवेट किया.’
पहली बार मंगेतर का किया ज़िक्र
ये पहला मौका है जब मोहम्मद सिराज ने अपनी मंगेतर का ज़िक्र किया है. मोहम्मद सिराज ने अब तक अपनी गर्लफ्रेंड या रिश्ते के बारे में बात नहीं की थी. हालाँकि अपने इस रिश्ते के बारे में बात करते हुए मोहम्मद सिराज ने ये नहीं बताया कि उनकी मंगेतर कौन हैं, लेकिन इस बयान से तय है कि मोहम्मद सिराज का रिश्ता तय है. उनकी इंगेजमेंट हो चुकी है और वह शादी करने वाले हैं. हालाँकि शादी हाल-फिलहाल होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि कुछ दिन पहले ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ है.
(इंडिया डॉट कॉम से साभार)