क्रिकेट जगत में कई बार छोटी टीमें बड़ी टीमों पर भारी पड़ जाती हैं. तारीख में ऐसे मौके हैं जब छोटी टीमों ने बड़ी टीमों को हराकर तहलका मचाया है. 1999 के विश्वकप में जिम्बाब्वे, 2003 में केन्या औऱ 2007 में बांग्लादेश जैसी कमज़ोर टीमों ने शीर्ष टीमों को हराकर इतिहास रच दिया था.
डबलिन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऐसा ही कुछ हुआ साउथ अफ्रीका के खिलाफ. जहां आयरलैंड जैसी कमजोर टीम ने 43 रन से हराकर शर्मसार कर दिया. आयरलैंड के 290 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम अपने होम ग्रांउड पर 48.3 ओवर में 247 रन पर सिमट गई.
यह पहला मौका नहीं है जब आय़रलैंड की टीम ने किसी बड़ी टीम को हार का मज़ा चखाया हो. बल्कि इससे पहले वह तीन विश्व चैंम्पियन टीमों को धूल चटा चुकी है. इसमें पहला नाम 1992 की विश्व विजेता टीम पाकिस्तान का है.
पाकिस्तान को आयरलैंड ने सबसे बड़ा दर्द दिया 2007 के विश्वकप में. जब दिग्गज खिलाड़ियों से सुसज्जित पाक टीम आयरलैंड से हारकर ग्रुप राउँड से ही विश्वकप को अलविदा कह गई थी. इसके बाद आय़रलैंड ने 2011 के विश्वकप में इंग्लैंड को शिकस्त दी. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए 2015 के विश्वकपमें आय़रलैंड ने दो बार की विश्व चैंम्पियन वेस्टइँडीज को हराकर सबकों चौंका दिया थी.
आयरलैंड की टीम को 2006 में दर्जा मिला. इसके बाद से इस टीम ने 169 मैच खेले हैं जिसमें से 71 में उसने जीत हासिल की है. वहीं 86 में हार का सामना करना पड़ा है.