शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मो’स्ट’अ’वे’टि’ड फिल्म पठान का फैं’स एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सलमान खान (Salman khan) भी छोटे से रोल में नजर आने वाले हैं. दोनों की सुपरस्टार्स के फैंस उनको एक बार फिर से पर्दे पर साथ में देखने को बेताब हैं. फिल्म को लेकर कई तरह की खबरें आए दिन आती रहती हैं. ऐसे में अब सलमान खान के कैमियो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.
शाहरुख खान की इस फिल्म की शू’टिं’ग शुरू हो गई है. इसी बीच खबर आई थी कि फिल्म के क्रू’में’म’ब’र्स को’रो’ना की च’पे’ट में आ गए हैं. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म पठान के लिए सलमान खान ने कोई भी पैसे नहीं लिए हैं.
सलमान खान ने नहीं किए हैं पैसे चार्ज
पहले ऐसी चर्चा थी कि आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म में अपने 10 दिनों के कै’मि’यो के लिए सलमान काफी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड हं’गा’मा की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने अपने कैमियो के लिए फरवरी में YRF स्टूडियो में शू’टिं’ग की है. मनोरंजन पोर्टल के अनुसार, जब आदित्य चोपड़ा के सलमान के पास गए, तो उन्होंने निर्माता से कुछ भी चार्ज करने से इ’न’का’र कर दिया.
खबर के अनुसार सलमान ने सीधे अपने कै’मि’यो के लिए किसी भी तरह के पैसे को चार्ज करने से इ’न’का’र कर दिया है. उन्होंने कहा, “शाहरुख भाई की तरह हैं. मैं उसके लिए कुछ भी करूंगा. मेकर्स ने सलमना खान को काम के बदले भु’ग’ता’न पर काफी जोर दिया लेकिन उन्होंने मजाक में कह दिया है कि वह उनको टा’इ’ग’र और पठान को मिलाकर चार्ज दे दें.एक सूत्र ने यह भी बताया कि निर्माता सलमान को उनकी उदारता के लिए एक महंगा उपहार देने की योजना बना रहे हैं.
जीरो में भी किया था कैमियो
शाहरुख की आखिरी फिल्म ‘जीरो’ जो 2018 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में भी सलमान ने कैमियो किया था. इस फिल्म में दोनों ने एक गाना शूट किया था. कहा जा रहा है कि पठान में सलमान खान अपने टा’इ’ग’र फ्रैं’चा’इ’जी वाले रोल में दिखाई देंगे. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि फिल्म में सलमान का फिल्म में कैसा रोल होगा. पठान से पहले सलमान खान और शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है, ओम शांति ओम और जीरो जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं , सलमान खान जल्द रा’धे में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म वैसे तो ई’द पर रिलीज होने वाली है.