बॉलीवुड के ए’क्श’न हीरो के रूप में पहचान हासिल करने वाले सनी देओल आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। सनी उन हस्तियों में से एक हैं जो निजी जिंदगी जुड़ी से जुड़ी कम चीजों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त से वह अपनी सौ’ते’ली मां और इंडस्ट्री की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी की वजह से चर्चा में आ गए हैं। बीते दिनों हेमा ने अपनी जीवनी ‘बियॉन्‍ड द ड्रीमगर्ल’ के मौके पर सनी देओल संग अपने रिश्तों का खुलासा किया है। उन्होंने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात करते हुए कहा है कि उनका अपने सौ’ते’ले बेटे सनी देओल के साथ बेहद सुखद रिश्ता है।

सनी देओल ने हेमा मालिनी पर चाक़ू से किया था हमला - Ajab Jankari |

हेमा ने बताया कि 2015 में हुई दु’र्घ’ट’ना के बाद सबसे पहले सनी ही उनसे मिलने पहुंचे थे और उनकी देखभाल की थी। राम कमल मुखर्जी द्वारा लिखित हेमा मालिनी की जीवनी ‘बियोंड द ड्रीम गर्ल’ के लॉन्च के दौरान हेमा ने अपनी जिंदगी के कुछ अ’न’क’हे किस्सों का शेयर किया, जिसमें उनके सौतेले बेटों के साथ उनका रिश्ता शामिल है। उन्होंने कहा, “मेरे और सनी के बीच जिस तरह का रिश्ता है, उसे लेकर सभी लोग अचरज करते हैं। यह बहुत ही खूबसूरत और सुखद रिश्ता है। जब भी जरूरत होती है तो ध’र्म जी के साथ ही सनी भी हमेशा होता है, खासतौर पर जब यह हा’द’सा हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि सनी ही था, जो सबसे पहले मुझसे मिलने आया था और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मेरे चेहरे पर टां’के लगाने के लिए वहां सही डॉक्टर मौजूद हों।

Hema Malini Sunny Deol Rift: Know What Type of Relation BJP MP Share With  her Step Son - सौतेले बेटे सनी देओल से कैसे हैं हेमा मालिनी के रिश्ते,  बीजेपी सांसद ने

बता दें कि हेमा से पहले धर्मेंद्र ने सिर्फ 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश के 4 बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता हैं। लेकिन बाद में उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली, जिनसे उन्हें 2 बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *