बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने 40 की उम्र पार कर ली है और सिंगल हैं। इनमें से कुछ ने बच्चे गो,द ले लिए हैं और उनकी प,रव,रिश करने में लगी हैं। कुछ ने काम को ही अपना जीवन न्यौ,छा,वर कर दिया है। अलग-लग कारणों से इन एक्ट्रेसेस ने बै,चलर रहना ही उचित समझा है। आइए जानते हैं इनके बारे में-
1- तब्बू

Tabu-26.01.21-1 - IndiaFeedsएक्ट्रेस तब्बू इस लिस्ट में सबसे उपर हैं और उनकी उम्र 50 साल हो चुकी है। एक्ट्रेस ने शादी को लेकर कोई बात अब तक नहीं की है। उन्होंने उस इंटरव्यू में कहा था कि अजय और उसका दोस्त उन लड़कों से झ,ग,ड़,ने आ जाते थे जो एक्ट्रेस से बात करने की कोशिश करता था।
2- सुष्मिता सेन
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी अभी तक शादी नहीं की है। 45 वर्ष की एक्ट्रेस ने दो बच्चियों रेने और अलीषा को तब गो,द लिया था जब वह खुद 24 साल की थीं।
3- नरगिस फाखरी
एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अमरीका मूल की हैं और 41 साल की हो चुकीं नरगिस ने अभी तक शादी नहीं की है। 2011 में ‘रॉ,कस्टार’ से फिल्मों में एंट्री करने वाली नरगिस ने पिछले साल ‘तो,रबा,ज’ मूवी की थी।
4- दिव्या दत्ता
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी इस लिस्ट में शुमार हैं हालांकि 44 साल की दिव्या कह चुकी हैं कि वह शादी जरूर करेंगी। वह अपने लिए प,र,फे,क्ट मैच का इंतजार कर रही हैं। हालांकि साथ ही वे यह भी मानती हैं कि प,र,फे,क्ट मैन होता ही नहीं है।
5- अमीषा पटेल

Ameesha Patel Beauty Secrets: 44 साल की अमीषा पटेल की ग्लोइंग और जवां स्किन का राज है वर्कआउट - Hindi Boldsky

सोशल मीडिया पर फिट बॉडी और अदाओं के जलवे बिखेरने में गु,रेज नहीं करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी अब तक अपने सपनों का रा,ज कुमार नहीं ढूंढ़ पाई हैं। वे कहती हैं कि मेरे लिए लड़का ढूंढ़ दो मैं शादी कर लूंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *