क्रिकेट को दुनिया के लगभग प्रत्येक देश में काफी पसंद किया जाता है. क्रिकेट की दुनिया काफी रंगीन और फैमस हैं. क्रिकेटर्स अक्सर अपनी निजी जिन्दगी के कारण मिडिया में सुर्खियों में रहते हैं. आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी से पहले ही पिता बन गये. आइए जानें ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में-
1-हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखते हैं क्योंकि यह पहली ऐसी भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने कि बिना शादी किए हुए ही पिता बनने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से शादी की.
2-जो रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आपको बता दें कि जो रूट भी बिना शादी किए हुए पिता बनने वाले क्रिकेटर रहे हैं. 2014 से कैरी कोटरेल को जो रूट डेट कर रहे थे वर्ल्ड कप T20 से पहले मार्च 2016 में दोनों ने सगाई की थी और रूट बिना शादी के ही पिता बन गए थे.
3-क्रिस गेल
दुनिया का सबसे वि,स्फो,टक बल्लेबाज क्रिस गेल भी इस लिस्ट में शामिल है जो बिना शादी किए हुए पिता बन चुके हैं. 2017 में जब आईपीएल चल रहा था तो उसी दौरान उनकी गर्लफ्रेंड नताशा बैरिज ने एक बेटी को जन्म दिया था.
प्यार में क्या करना पसंद करते हैं डेविड वॉर्नर उनकी पत्नी ने लोगों के सामने बता डाली सच्चाई, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान - My Swasth Vichar | DailyHunt4-डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियन टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर बिना शादी किए हुए पिता बन चुके हैं. 2014 में पिता बन चुके हैं और उनकी गर्लफ्रेंड कैंडिस फैल्जन ने एक बेटी को जन्म दिया था.
5.विवियन रिचर्ड्स
1980 में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी जहां पर विवियन रिचर्ड्स की मुलाकात भारत की एक्ट्रेस नीना गुप्ता से हुई थी. दोनों का काफी समय तक चला था दोनों लिव-इन में रहे बाद में नीता ने एक बेटी को जन्म दिया और इसी के साथ विवियन रिचर्ड्स बिना शादी किए हुए ही ही पिता बन गए थे.
6. इमरान खान
पाकिस्तान के इस समय के प्रधानमंत्री और क्रिकेटर रहे इमरान खान भी बिना शादी किए हुए पिता बन चुके थे. इमरान का सं,बंध सीता व्हाइट से था और सीता व इमरान के सं,बंध 1987-88 में शुरू हुए और 1991 दोनों करीब आए. 1992 में इनके एक बच्चे का जन्म हुआ जो कि इमरान का बच्चा था लेकिन शुरुआत में इमरान ने इस बात से इनकार किया बाद में डी,एन,ए के जांच पर यह बात सामने आई कि यह बच्चा इमरान खान का ही था.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *