रात को राकेश टिकैत गिर,फ्तारी के ड,र से खूब रो,ये, जिसके बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा  का जा,ट स,माज ने इसे खुद पर ह,मले के रूप में मान लिया. उधर आं,दोलन ख़त्म कर चुके राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने भी कहा की सुबह वह फिर से आं,दोलन शुरू कर सकते हैं.

नरेश टिकैत ने कहा की राकेश के रो,ने के बाद से आं,दोलन में दुबारा जा,न का हिस्सा बनना चाह रहें हैं. इसके इलावा राकेश टिकैत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से बात चीत करते हुए कहा की आप यहाँ पानी और टॉ,यलेट की व्यवस्था करवा दीजिये.

Rakesh Tikait Accused Delhi Police For Negligence In Violence During Farmers Tractor Parade | ट्रैक्टर परेड हिंसा: राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, बोले- हिंसा ...आम आदमी पा,र्टी और कां,ग्रेस के द्वारा राकेश टिकैत के रो,ने को गरीब किसान और मजदूर के आं,सू बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा. उधर उत्तर प्रदेश का पु,लिस प्र,शासन राकेश टिकैत और 400-500 लोगों की भी,ड़ को कहती रह गयी की आप शां,तिपूर्वक ध,रना ख़त्म कर दीजिये और रात एक बजे तक 500 के आस पास ट्रैक्टरों पर बैठकर लोग वापिस गाजीपुर धर,ना स्थल पर पहुँच गए.

राकेश टिकैत कौन हैं? जिनके आँसू देख ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर उमड़ी भीड़ - BBC News हिंदीपंजाब से कांग्रे,स के कई नेता ट्रेक्टर भर कर सिंघु बॉ,र्डर के लिए रवाना हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो भी डाला. यानी कुल मिलाकर जो भी,ड़ वापिस गयी थी, राकेश टिकैत के रोने के बाद वह भी,ड़ वापिस ज,य किसान, ज,य ज,वान का नारा लगाते हुए ध,रना स्थल पर इक्क्ठा होनी शुरू हो गयी.

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1354867095465390083?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1354870240966975488%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Findiavirals.com%2Fspecial-news%2F2021%2F29%2Fthe-whole-politics-was-overturned-overnight.html

खबर है की अब राकेश टिकैत को जयंत चौधरी का भी साथ मिलने जा रहा हैं. सुबह 7 बजे जयंत चौधरी राकेश टिकैत के पास पहुंचेंगे, इसके इलावा राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने कहा है की सुबह गाज़ीपुर बॉ,र्डर पर लगभग 1 लाख लोगों की भी,ड़ इक्क्ठा कर देंगे. ध,रना ख़त्म नहीं होगा, जब तक बि,ल वापिस नहीं होंगे. लेकिन इस पुरे मा,मले में राकेश टिकैत ने काफी नर,मी दिखते हुए कहा है कि कें,द्र स,रकार को उनसे बातचीत करनी चाहिए. अब देखना यह होगा की आज जो महा पं,चायत होने जा रही है उसका आगे के आं,दोलन में क्या रुख होगा.

(साभार)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *