बिहार के ने,ता लालू प्रसाद यादव का स्वा,स्थ्य पिछले कुछ समय से बेहतर नहीं चल रहा है. भारत के बिहार राज्य के रा,जने,ता व राष्ट्रीय जनता द,ल (राजद) के अ,ध्यक्ष हैं लालू प्रसाद यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मु,ख्यमं,त्री रहे. आपको बता दें बाद में उन्हें 2004 से 2009 तक कें,द्र की सं,युक्त प्र,गतिशील ग,ठबंधन (यू,पी,ए) स,रकार में रेल म,न्त्री का कार्यभार सौंपा गया.
कल से रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूंगी! पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूँगी!
साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर / अल्लाह से कामना करूँगी 🙏 pic.twitter.com/yBYyz8V9Oc
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 12, 2021
हाल ही में उनकी बेटी रोहिणी आ,चार्य ने एक ट्वीट किया है और सभी को र,मजान माह की मु,बारकबाद दी है. रोहिणी ने कहा कि कल से र,मज़ान का पा,क महीना शुरू हो रहा है! इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के से,हतयाबी और स,लामती के लिए रो,ज़े रखूंगी! पापा की हा,लत में सु,धार हो और जल्दी न्या,य मिल सके इसकी भी दु,आ करूँगी! साथ ही मु,ल्क में अ,मन चै,न हो इसलिए ई,श्वर/अ,ल्लाह से का,मना करूँगी.
गौरतलब है कि इ,स्लामी कैलेंडर के मुताबिक नवां महीना र,मजान का होता है. मु,स्लिम समाज के लिए र,मजान माह की बहुत अहमियत है. इसे ब,रकतों, र,हमतों का महीना माना जाता है. दुनिया भर में इ,स्लाम को मानने वाले लोग र,मजान के पूरे महीने अ,ल्लाह की इ,बादत (Worship) करते हैं और न,माज अदा करते हैं और क़ु,रआन की ति,लावत करते हैं.