बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं, जो आपस में एक दूसरे के किसी ना किसी तरह रिश्तेदार लगते हैं। कई स्टार्स के बारे में शायद आप भी जानते होंगे। कुछ ऐसे भी हैं जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के तीन तीन सगे भाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं।

देवानंद के दो भाई चेतन आनंद और विजय आनंद

इस लिस्ट में सबसे पहले हैं गुजरे जमाने के एवरग्रीन एक्टर रहे देवानंद के भाई चेतन, जो एक मशहूर फिल्म निर्माता रहे। तो उनके तीसरे भाई विजय फिल्मों में असफल रहे।

महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और रोबिन भट्ट

पिछले काफी समय से महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और रोबिन भट्ट की जोड़ी बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग का काम कर रही है। ये तीनों ही भाई अपने करियर में काफी सफल रहे है। महेश भट्ट तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं।

भाई बहन संग अकबर खान

फिरोज खान, संजय खान और अकबर खान तीनों ही एक समय के टॉप स्टार्स रह चुके हैं। इन्हें बॉलीवुड के पहले खान ब्रदर्स के तौर पर जाना जाता है। ये तीनों भाई न केवल एक सफल एक्टर बल्कि सफल डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं। मौजूदा टाइम सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान बॉलीवुड के खान ब्रदर्स के रूप में जाने जाते हैं.

अमरीश पुरी-मदन पुरी-चमन पुरी

बहुत कम लोग जानते होंगे कि हिंदी सिनेमा में अमरीश पुरी, चमन पुरी और मदन पुरी की जोड़ी है, जो कि खास भाईयों की जोड़ी रही है। अमरीश पुरी के भाई चमन पुरी और मदन पुरी भी बॉलीवुड की फिल्मों में वि’ले’न का किरदार कर चुके हैं।अमरीश पुरी की फिल्में तो बहुत देखी होंगी और अमरीश पुरी के विलेन के किरदार को बहुत ज्यादा पसंद भी किया होगा। वही, दूसरी तरफ अमरीश पुरी के भाई मदन पुरी ने भी कई सालों तक बेहतरीन अभिनय करके खूब नाम कमाया है। अभिनेता मदन पुरी ने बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में काम किया है।

किशोर कुमार, अनूप कुमार और अशोक कुमार

इन तीन भाइयों की जोड़ियों में से दो भाई अभिनेता रहे तो एक बड़ा सिंगर रहा हैं जिनके बारे में आज आप जानते ही होंगे। तीनो भाई किशोर कुमार, अनूप कुमार और अशोक कुमार ने एक साथ फिल्म चलती का नाम गाड़ी में पहली बार एक साथ काम किया था। किशोर कुमार अपने जमाने के सबसे मशहूर सिंगर और एक्टर रह चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *