आईपीएल की तयारी के लिए RCB की टीम जब दो ग्रुप में बंटकर खेली तो एक टीम A बनी जिसमें चहल, सैनी, केएस भारत और शहबाज जैसे खिलाड़ी शामिल थे. तो टीम B वो बनीं जिसमें सिराज, रजत पाटीदार, सुयाश और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल रहे. अब जब ये दोनों टीमों मैच के लिए अपने बेस चेन्नई के मैदान पर उतरीं तो पहले बल्लेबाजी टीम बी ने की.

IPL 2020 RR vs RCB know who is Shahbaz Ahmed who is making his debut with Kohli's RCB - जानिए कौन है शाहबाज अहमद, जो आज कोहली की RCB से कर रहापहले प्रैक्टिस मैच में रजत पाटीदार ने सिर्फ 35 गेंदों पर 53 रन ठोके और अपनी टीम को 153 रन के स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे. पहली इनिंग में टीम A की ओर से युजवेंद्र चहल किफायती रहे और सिर्फ 20 रन देकर 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए. वहीं 4 ओवर में 40 रन देकर नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा हर्षल पटेल ने भी विकेट अपने नाम किया.

https://twitter.com/RCBSG30/status/1378562010183393283

टीम A की तरफ से शहबाज ने 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 15 गेंदों पर 39 रन बनाए तो वहीं केएस भारत ने 28 गेंदों पर 38 रन बनाए. इन दोनों के अलावा हरफनमौला हर्षल पटेल ने गेंद से गदर मचाने के बाद बल्ले का जोर भी दिखाया और 30 रन की नाबाद पारी खेली. पटेल की इस पारी मे टीम A को मैच में जीत दिला दिया. टीम A ने 6 विकेट खोकर 155 रन बना दिए और 4 विकेट से ये मैच जीता. सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया और अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को खूब छकाया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *