आईपीएल के 10वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है. ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलयर्स के नेतृत्व में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए.
मैक्सवेल ने 49 गेंदो पर 9 चौको और 4 छक्को की मदद से 78 रन की धुंआधार पारी खेली तो वहीं डीविलयर्स ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदो पर 9 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 76 रन ठोके.
आरसीबी की जीत में तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई. उन्होने पारी के निर्णायक 19वें ओवर में महज 1 रन देकर जीत आरसीबी की झोली में डाल दी. केकेआर को अंतिम 2 ओवर में 44 रन की दरकार थी. बल्लेबाजी पर रसेल थे जो कि 13 गेंदो पर 3 चौको और 2 छक्को की मदद से 30 रन बना चुके थे.
रसेल पारी के 17वें ओवर में 15 और 18वें ओवर में 20 रन कूट चुके थे. ऐसे सिराज ने 18वें ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए रसेल को 5 गेंदो डॉट खिला दीं. इस ओवर में महज 1 रन खर्च बना जिसके बाद केकेआर और रसेल दोनो को अरमाम टूट गए.
केकेआऱ के लिए कप्तान मॉर्गन ने 29, शाकिब ने 26 औऱ त्रिपाठी ने 25 रन बनाए. आरसीबी के लिए जिमीसन ने 3 चहल और पटेल ने 2-2 विकेट लिए.