IPL के 2021 के संस्करण से शुरू होने से पहले ही वि,वा,विद बोल के ढोल भी बजने लगे हैं. शुरुआत क्रिकेट से जुड़े किसी शख्स की ओर से नहीं बल्कि बांग्लादेश की जानी मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन की ओर से हुई है. उन्होंने IPL 2021 में खेल रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली पर निशाना साधा है. 58 साल की बहुमुखी प्रतिभा वाली तस्लीमा नसरीन विशेषकर अपने लेखन के लिए जानी जाती हैं.

Ind vs Eng: जीत के साथ मोईन अली को हासिल करना है ये लक्ष्य, कहा- फिर आगे की सोचूंगा | Ind vs Eng: Moeen Ali Sets Himself 200 Test Wickets Target| TV9 Bharatvarshलेखन की वजह से तस्लीमा नसरीन को अपना देश तक छोड़ना पड़ा जिसके बाद उन्हें स्वीडन की ना,गरि,कता लेनी पड़ी. तस्लीमा नसरीन एक बार फिर से चर्चा में हैं इस बार वजह है मोइन अली को लेकर दिया गया एक बयान. उधर मोइन अली चर्चा में इस बात को लेकर हैं क्योंकि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पर लगे बी,यर के लोगों को हटाने की मांग की थी. हालांकि बाद में इस पर उनकी मौजूदा IPL टीम CSK के CEO काशी विश्वनाथन का बयान आया कि मोइन ने लोगो हटाने जैसी किसी चीज की मांग नहीं की.
मोइन अली को लेकर तस्लीमा का वि,वा,दित ट्वीट

https://twitter.com/taslimanasreen/status/1378823388928438273

अपने लेखन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए इं,ग्लिश ऑ,लरा,उंडर पर निशाना साधा और लिखा मोइन अली अगर क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो वो सीरिया जाकर ISIS आ,तं,की बन जाते. नसरीन के इस बयान के बाद मोईन के फैन्स नसरीन की काफी आलोचना कर रहे हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *