Mithun Chakraborty Sunny Deol Relationship: मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं। अब वह राजनीति में आ गए हैं। उन्होंने बीजेपी (BJP) की सदस्यता ली है। बीजेपी में उनके दो बेहद करीबी फिल्मस्टार्स भी हैं। इनके नाम हैं हेमा मालिनी (Hema Malini) और सनी देओल (Sunny Deol)।
मिथुन धर्मेंद्र के परिवार के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
धर्मेंद्र के बच्चों को मिथुन अपने बेटों की तरह ही प्यार देते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल मिथुन को छोटे पापा भी कहा करते थे।
दरअसल मिथुन धर्मेंद्र को अपना बाड़ा भाई औऱ हेमा मालिनी को भाभी मां कहते हैं। इस नाते सनी देओल भी उन्हें छोटे पापा कहा करते थे।
सनी देओल निजी जिंदगी में मिथुन के जितने करीब हैं प्रोफेशनल लाइफ में उतने ही दूर भी हैं।
सनी देओल औऱ मिथुन ने साथ में एकाध फिल्में ही की हैं।
वैसे सनी देओल को फिल्में दिलाने में मिथुन भी बड़ी भूमिका निभाया करते थे।
मिथुन जब बॉलीवुड में आए थे तब वह धर्मेंद्र से काफी प्रभावित थे। ये बात खुद वह कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं।
मिथुन ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्में भी की हैं। पर्दे पर दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। कई म’र्त’बा शूटिंग के बाद मिथुन सीधे धर्मेंद्र के साथ उनके घर चले जाया करते थे और वहीं पर खाना भी खाते थे।
मिथुन ने एक बार धर्मेंद्र से कहा था कि निजी जिंदगी में उनका कोई भाई नहीं है। उन्होंने धर्मेंद्र से कहा कि क्या वह उन्हें अपना बड़ा भाई मान सकते हैं। धर्मेंद्र ने भी दिल खोलकर मिथुन के इस प्रस्ताव को स्वीकार किया।
धर्मेंद्र की पत्नी होने के नाते मिथुन ने हेमा मालिनी को भाभी मां कहना शुरू कर दिया। भले पर्दे पर मिथुन और हेमा मालिनी ने कपल्स के रोल प्ले किये हों लेकिन निजी जिंदगी में मिथुन हमेशा हेमा मालिनी को बतौर भाभी ही सम्मान देते हैं।
दोनों एक्टर अकसर एक दूसरे के साथ पार्टियां करते नजर आते। इसी दौरान मिथुन और हेमा मालिनी में भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो गई।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का साथ मिथुन चक्रवर्ती का वैसा ही रिश्ता आज तक कायम है। एक टीवी रियालिटी शो में मिथुन ने इन बातों को धर्मेंद्र के सामने ही सबको बताया था।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी।