Mithun Chakraborty Sunny Deol Relationship: मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं। अब वह राजनीति में आ गए हैं। उन्होंने बीजेपी (BJP) की सदस्यता ली है। बीजेपी में उनके दो बेहद करीबी फिल्मस्टार्स भी हैं। इनके नाम हैं हेमा मालिनी (Hema Malini) और सनी देओल (Sunny Deol)।

जब मिथुन चक्रवर्ती ने बिना धोए कई दिनों तक पहने थे गंदे कपड़े, वजह सुनकर खुश हो जाएंगे आप - Entertainment News: Amar Ujala

मिथुन धर्मेंद्र के परिवार के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

Sunny Deol Mithun Chakraborty relationship: KNow about bonding between Dharmendra Hema Malini Son and Amitabh Coactor BJP Leader - मिथुन को छोटे पापा कहते हैं सनी देओल, हेमा मालिनी - धर्मेंद्र क

धर्मेंद्र के बच्चों को मिथुन अपने बेटों की तरह ही प्यार देते हैं।

Hema Malini Sunny Deol Rift, Sunny Deol Stepmother, Dharmendra Wife

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल मिथुन को छोटे पापा भी कहा करते थे।

Hema Malini Mithun Chakraborty Controversy: When Dharmendra wife slammed West Bengal BJP Leader on film set - जब मिथुन चक्रवर्ती से भिड़ गई थीं हेमा मालिनी, फिल्म में बोल्ड सीन्स का थादरअसल मिथुन धर्मेंद्र को अपना बाड़ा भाई औऱ हेमा मालिनी को भाभी मां कहते हैं। इस नाते सनी देओल भी उन्हें छोटे पापा कहा करते थे।

Sunny Deol Mithun Chakraborty relationship: KNow about bonding between Dharmendra Hema Malini Son and Amitabh Coactor BJP Leader - मिथुन को छोटे पापा कहते हैं सनी देओल, हेमा मालिनी - धर्मेंद्र क

सनी देओल निजी जिंदगी में मिथुन के जितने करीब हैं प्रोफेशनल लाइफ में उतने ही दूर भी हैं।

सनी देओल औऱ मिथुन ने साथ में एकाध फिल्में ही की हैं।

Sunny Deol Mithun Chakraborty relationship: KNow about bonding between Dharmendra Hema Malini Son and Amitabh Coactor BJP Leader - मिथुन को छोटे पापा कहते हैं सनी देओल, हेमा मालिनी - धर्मेंद्र क

वैसे सनी देओल को फिल्में दिलाने में मिथुन भी बड़ी भूमिका निभाया करते थे।

मिथुन जब बॉलीवुड में आए थे तब वह धर्मेंद्र से काफी प्रभावित थे। ये बात खुद वह कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं।

Hema Malini Sunny Deol Rift, Sunny Deol Stepmother, Dharmendra Wifeमिथुन ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्में भी की हैं। पर्दे पर दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। कई म’र्त’बा शूटिंग के बाद मिथुन सीधे धर्मेंद्र के साथ उनके घर चले जाया करते थे और वहीं पर खाना भी खाते थे।

Hema Malini Sunny Deol Rift, Sunny Deol Stepmother, Dharmendra Wife

मिथुन ने एक बार धर्मेंद्र से कहा था कि निजी जिंदगी में उनका कोई भाई नहीं है। उन्होंने धर्मेंद्र से कहा कि क्या वह उन्हें अपना बड़ा भाई मान सकते हैं। धर्मेंद्र ने भी दिल खोलकर मिथुन के इस प्रस्ताव को स्वीकार किया।

Hema Malini Sunny Deol Rift, Hema Malini Mithun Relationship, Dharmendra Wife

धर्मेंद्र की पत्नी होने के नाते मिथुन ने हेमा मालिनी को भाभी मां कहना शुरू कर दिया। भले पर्दे पर मिथुन और हेमा मालिनी ने कपल्स के रोल प्ले किये हों लेकिन निजी जिंदगी में मिथुन हमेशा हेमा मालिनी को बतौर भाभी ही सम्मान देते हैं।

दोनों एक्टर अकसर एक दूसरे के साथ पार्टियां करते नजर आते। इसी दौरान मिथुन और हेमा मालिनी में भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हो गई।

Hema Malini Sunny Deol Rift, Hema Malini Mithun Relationship, Dharmendra Wifeहेमा मालिनी और धर्मेंद्र का साथ मिथुन चक्रवर्ती का वैसा ही रिश्ता आज तक कायम है। एक टीवी रियालिटी शो में मिथुन ने इन बातों को धर्मेंद्र के सामने ही सबको बताया था।

Hema Malini Sunny Deol Rift, Sunny Deol Stepmother, Dharmendra Wife

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *