जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है
दोस्तों ये तो हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला
रामू :- तुझे दो लड़कियां प्रपोज करें तो
तू किससे शादी करेगा..??
श्यामू :- मैं दोनों की कुश्ती करवाऊंगा और
जो हारेगी उससे शादी करूंगा..!!!
रामू :- हारनेवाली से क्यों..??
श्यामू :- क्योंकि शादी के बाद वह मुझे कम पीटेगी!
विवाह 2025
पंडित : – सारे बाराती online आएँ
दूल्हे को online बुलायें दुल्हन को online बुलायें सब online आने पर
पंडित : दूल्हा दुल्हन से क्या आप दोनों अपना status single से Married करने को तैयार हैं ? दूल्हा दुल्हन : हां . . .
पंडित : चलिए सब Group members flower smiley डालिये
विवाह संपन्न हुआ . . .!
एक बुढ़िया का दामाद बहुत ही काला था
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध ,
दही खाओ । मौज करो आराम से रहो यहाँ ।
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे .
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी
पप्पू को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला
भिखारी :- भगवान के नाम पर कुछ दे दो साहब, चार दिन से कुछ नहीं खाया
पप्पू 500 का नोट निकालते हुए बोला 400 खुले है????
भिखारी :- हां, जी साहब है।
पप्पू :- तो पहले उससे कुछ लेकर खा ले.
पप्पू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
पप्पू : हाँ वो भी मुझे पसंद करती है और शादी करना चाहती है.
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू कभी नहीं बना सकता
पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से कहा –
इतना मीठा-मीठा बोलती है पड़ोसन,
कसम से शूगर हो गई है…!
गप्पू ने पूछा – फिर कंट्रोल कैसे करते हो?
पप्पू – वो तो शुक्र है बीवी का,
कड़वा-कड़वा बोल के बैलेंस करती है…!!!
एक बार दो चुहे वाईक पर जा रहे थे
तभी रास्तेंु में उन्हेंथ एक शेर का बच्चाह मिला
शेर का बच्चा- मुझे भी वाईक पर बैठा लो
चूहों ने कुछ देर सोचा और फिर कहा
चूहोंं के बच्चेर- देख ले फिर तेरी मम्मील बोलेगी की तू गुंडों के साथ घूमता है
पहला दोस्त दूसरे दोस्त से : यार मुझे और मेरी बीबी को तमिल सीखनी है
दूसरा दोस्त : पर तुम दोनों को आखिर तमिल सीखनी क्यों है
पहला दोस्त : यार हम दोनों ने एक तमिल बच्चा गोद लिया है,
तो हम सोच रहे है की उसके बोलना सीखने से पहले हम तमिल सीख ले
बीवी अपने शराबी पति को सुधारने के लिए रात को
काले कपड़े पहन कर खड़ी हो गई…
पति- कौन हो तुम?
पत्नी- चुड़ैल…!
पति- चल हाथ मिला…मैं तेरी बहन का पति!!!
एक पुरानी कार की नीलामी हो रही थी…
बोली लगी- 15 लाख…20 लाख…40 लाख!
पप्पू (बगल वाले से)- इस खटारा में ऐसा है क्या कि इतनी बोली लग रही है?
बगल वाला आदमी- इस कार के 23 एक्सीडेंट हुए हैं और
हर बार सिर्फ बीवी ही मरती है!
पप्पू- ओ तेरी की…मेरी बोली है एक करोड़ रुपये!!!