आजकल सोशल मीडिया लोगो के लिए मनोरंजन का सबसे प्रमुख साधन बन चुका है. सोशल साइट्स कई सारे पोस्ट रोज आप देखा करते होंगे, पर ये पोस्ट आप के टें शन के कम करने को लेकर बनाया गया है, हर इंसान के जिंदगी में काफी सारे टें शन होते है. इसलिए आपके लिए हंसी और खुशी के लिए कुछ म-स्त चु-लबुले लेकर बार आते है, तो आइये पढ़ते है आज के जोक्स—
पति अपनी पत्नी को डिस्को लेकर जाता है
वहां एक आदमी पा-गलों की तरह काफी नाच रहा था.
उस आदमी की पत्नी ने बोली जानते हो
उसने मुझे 20 साल पहले ही प्रपोज किया था और मैं उसे मना कर दिया था.
पति: हां शायद इसीलिए आज तक उस बात का जश्न मना रहा है.
डॉक्टर पप्पू से: आपकी तो किडनी ही फेल हो गई है.
ये सुनकर पप्पू जोर-जोर से रोने लगा और
फिर डॉक्टर से रोते हुए बोला – कितने नंबर से?
एक भू,तनी इंसान के वेश लेकर नाई के पास बाल कटवाने गई. भू,तनी- मुझे बाल कटवानी है.
नाई- जी मैडम ,अभी नहीं हो सकता, आप बाद में आना, मै अभी काफी व्यस्त हूं.
मैडम ने ऐसा क्या कह दिया? कि नाई अचानक से बे,होश हो जाता है….
भूतनी- मैं अपनी मुं,डी रखकर यहाँ जा रही हूं, Step Cutting कर देना, मै बाद में इसे आकर ले जाऊंगी.
पप्पू-(टेलर से) पैंट कितने मे सिलाई करते है.
टेलर-150 रुपए मे..
पप्पू- अच्छा तो निक्कर कितने मे सिलोगे ?
टेलर- 50 रुपए जी,
पप्पू- चोर, सुन ना तू मेरे लिए निक्कर सिल ही दे बस लंबाई पैरों तक ले लेना.
पति- मैं भ,जन संध्या में जा कफ़र आता हूं.
पत्नी- सुनो, चुपचाप से दोस्तों के साथ बार मे जाकर दा,रू पी आयो…
अनूप जलोटा बनने के फिराक में ना रहो ..
अध्यापक -छात्र से -बताओ तुम इ,तिहास पुरूष में किससे सब से ज्यादा न,फरत करते हो ?
बच्चा : राजा राम मोहन राय से.. अध्यापक काफी शॉ,क होकर पुछा – पर क्यों ??
बच्चा – उसने ही बा,ल वि,वाह बँ,द करवाया था, ऐसे हम भी आज बीवी बच्चे वाले होते मास्टर जी.
नप्पू और पप्पू शरा ब के न शे में धु त्त रेल की पटरियों के बीचों-बीच मे चल रहे थे….
पप्पू : हे भगवान, मैंने इतनी सारी सीढ़ियां आज कभी नहीं चढ़ीं.
निप्पू : अरे दोस्त सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात से हैरान हूं कि
हाथ पकड़ने के लिए रे लिंग नीचे क्यू लगी हुई हैं.
एक शिष्य: सर जी एक मिनट ..
गुरु: क्या हुआ ?
शिष्य : सर, अगर कं स को पहले से पता था कि
देवकी और वसुदेव का आठवां बेटा उसे मा र देगा तो
उसने दोनों को एक ही को ठरी में क्यों बंद किया? अध्यापक बेहोश.