पृथ्वी गोल है ऐसे में ये कहा जाता है कि इस दुनिया में प्रत्येक इंसान का एक न एक हमशक्ल जरूर होता है। अब हम जैसे आम लोगों को अपने हमशक्ल मिलें या ना मिले लेकिन फिल्मी सितारों को उनके look alikes (हमशक्ल) जरूर मिल जाते हैं। ऐसे में हमारे बॉलीवुड स्टार्स के जैसे दिखने वाले उनके फैंस तो हमने कई बार फिल्मों में या कॉमेडी सीरियल्स में देखें होंगे लेकिन हॉलीवुड में ऐसे बहुत से सितारे हैं जो हूबहू बॉलीवुड सितारों की तरह दिखते हैं। सुनने में शायद हैरानी हो, अब इसे संयोग कहे या जो भी समझें पर ये सच है।
1. ऋतिक रोशन–ब्रेडले कूपर

hritik roshan look alike
हॉलीवुड के मुशूर अभिनेता ब्रेडले कूपर की शक्ल काफी हद तक ऋतिक रोशन से मिलती है। दोनों को एकदूसरे का हमशक्ल कहते हैं. अब ये तो संयोग ही है की एक हॉलीवुड का दिग्गज अभिनेता है तो दूसरा बॉलीवुड का।
2. विवेक ओबेरॉय–जॉनी डेप

vivek oberoy look alikeहॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ दा कैरिबियन से मुशहूर हुए अभिनेता जॉनी डेप की शक्ल बॉलीवुड अभिनेता विवेक रॉय से हूबहू मिलती है। जॉनी डेप एडवेंचर और फैंटसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वहीं celebrity look alike विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में ओ,मका,रा और प्रिं,स जैसी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जहां अभिनेता डेप जहाँ अपने अभिनय से दुनिया भर में आज एक बड़ा मुकाम बना चुके हैं।
3. दिया मिर्ज़ा–एनी हाथावे
dia mirza look alike

हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका एनी हा,था,वे बॉलीवुड अदाकारा दिया मिर्ज़ा के जैसी हूबहू दिखती हैं। जानकारी के लिए बता दें की एनी हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म इंटरस्टेलर और बैटमैन: द डा,र्क ना,ईट रा,इसेस में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं। Celebrity look alike दिया मिर्जा भी बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा हैं और आज रहना है तेरे दिल में, लगे रहो मुन्ना भाई, परिणीता आदि फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।
4. अक्षय कुमार–शॉन माइकल
akshay kumar look alike

डब्लू डब्लू ई के मुशहूर फाइटर शॉन माइकल की शक्ल बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से काफी हद तक मिलती है। दोनों के शौक भी एकदम एक जैसे हैं। गोरतलाब है की शॉन और अक्षय दोनों ही मार्शल आर्ट्स के चैंपियन रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है की जहाँ शॉन ने फा,इटिंग को अपना करियर चुना वहीं अक्षय अभिनय जगत में अपना मुकाम बनाना चाहते थे। अक्षय के फा,इटिंग इं,टरेस्ट के वजह से ही उन्होंने बॉलीवुड में एक से एक ए,क्शन फिल्में दी और हिंदी सिनेमा में ए,क्शन स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई।
5. राखी सावंत–हाइफा वेहबे
rakhi sawant look alike

हॉलीवुड अभिनेत्री हाइफा वेहबे और बॉलीवुड की ड्रा,मा क्वी,न राखी सावंत का चेहरा काफी हद तक एक जैसा ही है। बता दें की जहाँ राखी सावंत भारत में पैदा हुईं वहीं हाइफा लेबनॉन की रहने वाली हैं। दोनों सेलिब्रिटी अक्सर अपने ब,यानों के वजह से ही ला,इमलाइट में रहती हैं। आश्चर्य है की जैसे celebrity look alike राखी सावंत अभिनेत्री होने से ज्यादा एक डांसर के रूप में लोकप्रिय हैं वैसे ही हाइफा भी एक अभिनेत्री होने से ज्यादा एक सिंगर के रूप में चर्चित हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *