बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों में फीस लेते हैं। ब्रां,ड प्रमोशन करने के लिए भी मोटी फीस वसुलते हैं। एक्टिंग के साथ-साथ बिज़नेस के गुर भी जानते हैं और अलग-अलग सफल बिज़नेस से भी अपनी कमाई को दिन दूनी-रात चौगनी रफ्तार से बढ़ा रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानें
शाहरुख खान- नेटवर्थ 5,131 करोड़ रुपये
शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता। 5,131 करोड़ की कुछ संपत्ति के मालिक हैं शाहरुख। शाहरुख खान की कमाई का प्रमुख सोर्स उनका प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कोलकाता नाइट राइडर्स IPL टीम है। प्रति दिन 3.5 से 4 करोड़ रुपये फीस चार्ज करने वाले शाहरुख प्रति फिल्म 20 से 25 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं।
अमिताभ बच्चन- नेटवर्थ 3,322 करोड़
दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड के श,,हंशाह अमिताभ बच्चन और इनकी कुल संपत्ति 3,322 करोड़ हैं। बिग बी 2.5 करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से फीस चार्ज करते हैं। प्रति फिल्म उनकी फीस 20 करोड़ रुपये है।
ऋतिक रोशन- नेटवर्थ 2,680 करोड़
साल 2020 में 100 करोड़ की कीमत का घर खरीदने वाले ऋतिक रोशन एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। उनके प्रमुख ब्रांड विज्ञापन में क,ल्टफ़िट के साथ उनका अपना ब्रांड HRX शामिल है। इसके अलावा उनके पास करीब 25 करोड़ की कीमत की दर्जन भर लग्ज़री गाड़ियां हैं।
अक्षय कुमार- नेटवर्थ 2,414 करोड़
अक्षय कुमार बॉलीवुड में सालभर में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर हैं। फिल्मों और ब्रांड प्रमोशन से उनकी सबसे ज्यादा कमाई होती है। अक्षय की प्रति दिन की फीस 2.4 करोड़ और प्रति फिल्म की फीस 30 करोड़ है।
सलमान खान- नेटवर्थ 2,304 करोड़
सलमान खान की हर फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बनाती है। यही वजह है कि फिल्म हो या ब्रांड प्रमोशन या फिर हो रिएलिटी शो होस्ट करना सलमान हर काम के लिए रिकॉर्ड फीस लेते हैं। 2304 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाले सलमान मुंबई में गै,लेक्सी अ,पार्टमेंट और प,नवेल में फा,र्महाउस के अलावा भारत भर में कई सं,पत्तियों के मालिक हैं।
आमिर खान- नेटवर्थ 1,780 करोड़
आमिर खान प्रति फिल्म 50 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं, साथ ही अपनी फिल्म का प्रोफिट भी शेयर करते हैं। इस लिहाज़ से उनकी प्रति फिल्म आय कम से कम 100 करोड़ रुपये है।