आपने देखा होगा कि बॉलीवुड में जा,ति-पाति और ध,र्म को उतना महत्व नहीं दिया जाता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के 10 ऐसे ‘खान’ के बारे में जिन्होंने हिं,दू लड़कियों से शादी की और एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
1- शाहरुख़ खान और गौरी
बॉलीवुड के किं,ग कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान ने भी लव मै,रिज की है इनकी पत्नी का नाम गौरी है जोकि एक हि,न्दू परिवार से हैं। शाहरुख और गौरी को एक-दूसरे का साथ पाने के लिए काफी स्ट्र,गल करना पड़ा।
2- आमिर खान और रीना दत्ता, किरन रॉव
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) ने दो शादियां की है पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की। शादी के 16 साल बाद 2002 में आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को त,लाक दे दिया और त,लाक के 3 साल बाद दूसरी शादी किरण राव से की।
3- अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा
सलमान खान के छोटे भाई अरबाज़ खान ने भी एक हि,न्दू लड़की से शादी की है जिनका नाम मलाइका अरोरा है। पांच साल तक मलाइका और अरबाज एक-दूसर को डे,ट करते रहे और फिर 12 दिसंबर 1998 को मलाइका और अरबाज ने पहले च,र्च में शादी की और फिर नि,काह किया।
4- सोहेल खान और सीमा सचदेव
सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने भी सीमा सचदेव से लव मैरिज की है जो की एक हि,न्दू परिवार से है। 1998 में जिस दिन सोहेल की फिल्म ‘प्यार किया तो ड,रना क्या’ रिलीज हुई थी उसी दिन इस कपल ने घर से भा,गकर आ,र्य समाज मं,दिर में शादी कर ली थी।
5- सैफ अली खान और अमृता सिंह व करीना कपूर
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने दो शादी की है और दोनों ही पहली अमृता सिंह से और दूसरी करीना कपूर से और ये दोनों ही हि,न्दू धर्म से है। सैफ ने करीना कपूर से पहले अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। इसके बाद करीना ने अपने से 10 साल बड़े सैफ अली खान से साल 2012 में शादी कर ली थी।
6- इमरान खान और अवंतिका मलिक
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान ने भी अवंतिका मलिक के साथ 2011 में लव मैरिज की है जोकि एक हि,न्दू परिवार से है। इससे पहले दोनों ने करीब आठ साल तक एक दूसरे को डे,ट किया था। इस कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम इमारा मलिक खान है।
7- इरफान खान और सुतापा सि,कंदर
बॉलीवुड के फैमस अभिनेता इरफ़ान खान ने सुतापा सि,कंदर से शादी की थी। 1995 में इरफ़ान ने अपने साथ एनएसडी में पढ़ चुकी सुतापा सि,कंदर से शादी की थी। इरफ़ान और सुतापा के दो बेटे हैं बड़े बेटे का नाम बिबाल और छोटे बेटे का नाम अयान है।
8- फरदीन खान और नताशा माधवानी
बॉलीवुड के फैमस अभिनेता रहे चुके अभिनेता फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन खान ने नताशा माधवानी से शादी की है। फरदीन ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से शादी की और दिसंबर 2005 में जोड़ी का नि,काह हुआ।
9- जायद खान और मलाइका पारेख
बॉलीवुड अभिनेता जायद खान का फिल्म करियर इंतना अच्छा नही रहा है कुछ फिल्मो में इनके अभिनय को पसंद किया गया था लेकिन वे सफल नही हो सके। आपको बता दें कि जायद खान ने साल 2005 में अपनी बचपन की दोस्त और हि,न्दू परिवार की लड़की मलाइका पारेख से शादी की थी।
10- कबीर खान और मिनी माथुर
बॉलीवुड के फैमस डायरेक्टर कबीर खान ने मिनी माथुर से शादी की है जो की एक हि,न्दू परिवार से है। दोनों अब 2 बच्चे विवान (बेटी) और सन्या (बेटी) के पेरेंट्स हैं।