हेयर ओवरऑल लुक में बेहद अहम रोल प्ले करते हैं। ये बात बीटाउन ऐक्टर्स के लिए तो और भी ज्यादा अहम होती है, क्योंकि उन्हें तो लगातार मीडिया में और सिल्वर स्क्रीन पर अपीयर होना होता है। हालांकि, ऐसे बहुत से एक्टर रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में गंजे होने के रोल निभाये हैं जैसे शाहिद कपूर ने फिल्म हैदर में बाल्ड लुक रखा था वहीं आमिर ने गजिनी, रणवीर सिंह बाजीराव, संजय ने अ’ग्नि’पथ में बाल्ड लुक अपनाया था. लेकिन कुछ एक्टर्स असल जिंदगी में गंजे रहे हैं जिन्होंने करियर बनाए रखने के लिए ट्रांसप्लांट का सहारा लिया था. जब कुछ बीटाउन ऐक्टर्स को लगा कि वे गंजे हो रहे हैं, तब उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट और वीव टेक्नीक का सहारा लेने में देर नहीं लगाई।

कई लोगों के दिलों को घायल कर चुके ये फेमस सितारे कभी अपने गिरते बालों से थे परेशान, जानिए कौन-कौन करा चुका है हेयर ट्रांसप्लांट!अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कई सालों तक एक ही तरह की विग लगाते हुए टाइम निकाला। तभी उनका हेयरकट भी हमेशा परफेक्ट नजर आता था। हालांकि, उनके गंजेपन की निशानियां भी कैमरे में कई बार कैद हो चुकी थीं। आखिरकार इस ऐक्टर ने भी हेयर पैच ट्रीटमेंट का सहारा लिया और अपनी अपीयरेंस को फिर से बेहतर बना लिया।

कभी इन Stars के सिर पर दिखने लगा था 'उजड़ा चमन'! Hair Transplant से फिर हुए जवान। | कभी इन Stars के सिर पर दिखने लगा था 'उजड़ा चमन'! Hair Transplant से

गोविंदा
अपने जमाने के सुपरहिट ऐक्टर गोविंदा भी फील्ड में काफी ऐक्टिव रहने के दौरान ही गंजेपन का शिकार होने लगे थे। उन्हें पर्दे पर अलग-अलग विग्स में भी देखा जाता था, जिन्हें देखकर ही ये अंदाजा लगाना आसान था कि वे उनके नकली बाल हैं। हालांकि, बाद में इस ऐक्टर ने भी हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया, जिसका रिजल्ट आज भी बरकरार है।

हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी से गंजे सिर पर बाल लगवा चुके हैं ये बॉलीवुड अभिनेता, तीसरे नंबर वाले का नाम जान यकीन नहीं होगा - NamanBharat

संजय दत्त
संजय दत्त का गंजा होता सिर भी कई फिल्मों में देखा जा सकता है। इस ऐक्टर ने भी जीरो कट का सहारा लेते हुए अपने नैचरल हेयर ग्रोथ को हाइड करने की कोशिश की थी। बाद में, इन्होंने अमेरिका में स्ट्रिप ट्रीटमेंट लिया। कहा जाता है कि ऐक्टर ने इसके बाद फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन का सहारा लिया था, जिस वजह से उनके सिर पर स्कार भी है।

इन 5 बॉलीवुड सितारों ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट... - lifeberrys.com हिंदी

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार को लेकर कई बार लोगों ने कहा कि वह विग पहनते हैं। कहा जाता है कि, 40 की उम्र पार करने के बाद उन्हें बाल गिरने की समस्या आने लगी थी, जो गंजापन साथ लाई। रिपोर्ट्स की मानें, तो इससे निपटने के लिए ऐक्टर ने भी संजय दत्त की तरह फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांटेशन का सहारा लिया और आज इनके सिर फर घने बाल देखे जा सकते हैं।

Actors done hair transplant in bollywood including salman khan akshay kumar

कपिल शर्मा
कमीडियन और ऐक्टर कपिल शर्मा का गंजापन भी शोज़ के दौरान ही साफ दिखने लगा था। हालांकि, फेम बढ़ने के साथ ही इन्होंने अपने लुक्स पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया। ऐसे में हेयर पर भी अटेंशन देना लाजमी था। जानकारी के मुताबिक, कपिल ने अपने मौजूदा घने बालों को पाने के लिए रोबॉटिक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *