बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सीरियस हैं ये बात सभी जानते हैं. सारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैट टू फिट जर्नी के वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रही हैं, जिन्हें देखकर पता चलता है कि एक्ट्रेस ने खुद को फिट बनाने के लिए काफी मेहनत की है. सारा को’रो’ना के बीच भी अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं. हाल ही में मुंबई में एक जिम के बाहर स्पॉट किया गया, लेकिन यहां उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से अब वह ट्रोल हो रही हैं.
दरअसल, जिम पहुंची सारा अली खान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में सारा बिना मास्क के नजर आ रही हैं. जैसे ही सारा जिम से बाहर निकलीं, पैपराजी उनके पास फोटोज के लिए जाने लगे. ऐसे में सारा जोर से चिल्लाते हुए कहने लगीं – ‘मेरे पास मत आना.’ मास्क ना पहनने की वजह से सारा पैपराजी को अपने पास आने से मना कर रही थीं.
सारा अब मास्क ना पहनने पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. यूजर्स कमेंट करते हुए सारा को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. ये तस्वीरें सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर की हैं, जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा – ‘और ये लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देती हैं. बिना जरूरी काम के बाहर ना निकलने को भी कहती हैं.’ वहीं एक ने लिखा- ‘मास्क कहां है दीदी.