फिल्मी दुनिया में एंट्री लेना फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक ना रखने वाले किसी एक्टर के लिए बहुत कठिन होता है। एक स्टार किड को डेब्यू करने में उतनी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है जितनी मुश्किलों का सामना अन्य किड्स को करना पड़ जाता है। एक स्टार अभिनेता के बेटे की तारीफ तो तभी है जब वह अपने पिता की तरह ही बड़ा नाम कमाए। हालांकि फिल्मी दुनिया में ऐसे कई अभिनेता हुए हैं जिन्होंने अपने पिता का नाम रोशन किया सिर्फ पिता का नाम ही रोशन नहीं किया बल्कि पिता से ज्यादा नाम कमाया। आज हम बॉलीवुड की ऐसी पांच बा,प बेटे की जोड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन पर यह कहावत एकदम सटीक बैठती है- बा,प शे,र तो बेटा सवा शे,र।
धर्मेंद्र देओल और सनी देओल
धर्मेन्द्र देओल ने भी अपने टाइम में सफल रहे और सनी देओल भी। दोनों ही वर्ल्ड फेमस अभिनेता हैं। लेकिन अगर बात करें लोगों की पसंदगी की तो धर्मेंद्र से ज्यादा सनी देओल को लोगों ने फिल्मों में पसंद किया है। लो,कप्रियता के मामले में सनी देओल पिता से भी दो कदम आगे निकले।
सुनील दत्त और संजय दत्त
सुनील दत्त अपने दौर के बड़े फेमस अभिनेता रहे हैं लेकिन उनके बेटे संजय दत्त ने उनसे भी ज्यादा नाम और पैसा कमाया। फ़िल्म ‘रॉ,की’ से डेब्यू करने वाले संजय ने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है।
ऋषि कपूर और रणबीर कपूर
जन्म से एक फिल्मी फैमिली वाले ऋषि कपूर आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं और वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके बेटे रणबीर कपूर ने भी अपने पिता की ही तरह बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल किया है।
जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड के बेमिसाल अभिनेता जैकी श्रॉफ सालों तक फिल्मों में काम करने के बाद जितनी बड़ी पहचान नहीं हासिल कर पाए उतनी बड़ी पहचान उनके बेटे जैकी श्रॉफ ने मात्र कुछ ही सालों में फिल्म इंडस्ट्री में काम करके हासिल कर ली।
राकेश रोशन और ऋतिक रोशन
राकेश रोशन की तुलना में ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में एक अभिनेता के तौर पर ज्यादा नाम कमाया है|