फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर को बेस्ट कोरियोग्राफर का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया हैl दिल बेचारा फिल्म के टाइटल सॉन्ग के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया हैl इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत ने शानदार डांस किया थाl यह गाना एक टेक में फिल्माया गया था और इसमें सुशांत सिंह राजपूत को डांस करते हुए देखा गया थाl
फराह खान कुंदर ने यह पुरस्कार सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया हैl 66 वां फिल्मफेयर पुरस्कार की घोषणा हो गई हैl फराह खान कुंदर ने खुलासा किया है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर के पुरस्कार से नवाजा गया है.
फराह खान कुंदर बहुत खुश है और यह फराह खान कुंदर का सातवां फिल्मफेयर पुरस्कार हैl उन्होंने ट्रॉफी शेयर करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा है और सुशांत सिंह राजपूत को याद किया हैl
फराह खान लिखती है यह बहुत खास है और ये मेरा 7 वां फिल्मफेयर अवार्ड हैl मुझे दिल बेचारा के लिए दिया गया है सुशांत सिंह राजपूत के साथ मेरा एकमात्र गाना है जिन्होंने मेरे कोरियोग्राफी को अपने डांस के जरिए शानदार बना दिया थाl यह अवार्ड लेते समय इस गाने के लिए मुझे मुकेश छाबड़ा को आभार देना हैl मुझे लगा मैं उनपर फेवर कर रही हूं लेकिन यह इसका उलट थाl
इसके बाद फराह खान कुंदर को कई लोगों ने पुरस्कार जीतने पर बधाई दी हैl इनमें हुमा कुरेशी, पत्रलेखा, भावना पांडे, महीप कपूर जैसे लोग शामिल हैंl दिल बेचारा फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत को बेस्ट ऐक्टर की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया हैl इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है और वहीं फिल्म में संजना सांगी की भी अहम भूमिका हैl