जोहांसबर्ग में खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर 3 मैंचों का श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. साउथ अफ्रीका के 341 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 9 विकेट खोकर 324 रन ही बना सकी.Image
पाकिस्तान की तरफ से फख़र ज़मान की 193 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें उन्होने 154 गेंदो का सामना करते हुए 18 चौके 12 छक्के लगाए. उनके अलावा बाबर आज़म (31) पाकिस्तान की पारी के दूसरे शीर्ष स्कोरर रहे. साउथ अफ्रीका की तरफ से नोत्जे ने 3 और फोलुंकेवायों ने 2 विकेट अर्जित किए.
इससे पहले साइथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 341 रन बनाये थे. ओपनर बल्लेबाज डीकॉक (80) और मॉर्कम (39) ने पहले विकेट के लिए सधी हुई शुरूआत की. इसके बाद कप्तान बउमा ने 92 रन की पारी खेलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रन की पार्टनशिप की. वानडर ड्यूसेन ने 60 और मिलर ने 50 रन ठोके. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 3, शाहीन अफरीदी, हसनैन और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिए.Image193 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले फखर जमान ने दूसरी पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के मामले में विराट कोहली (183) और महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *