बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं जिनका जन्म भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में हुआ था. बं,ट,वारे के बाद भारत आकर इन एक्टर्स ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और नाम कमाया. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ और उन्होंने भारत में आकर नाम कमाया.
राज कपूर
बॉलीवुड के राज कपूर का जन्म पाकिस्तान के पे,शावर में 14 दिसंबर 1924 को हुआ था. आपको बता दें राज कपूर जिस ह,वेली में पैदा हुए थे वह करीब 100 साल पुरानी हो चुकी है.
सुनील दत्त
बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त का जन्म न,क्का खु,र्द गांव में 6 जून 1929 को हुआ था और यह गांव पाकिस्तान के पंजाब का हिस्सा है.
सुरेश ओबेरॉय
बॉलीवुड एक्टर सुरेश ओबेरॉय का जन्म पाकिस्तान के ब,लू,चि,स्ता,न में 17 दिसंबर 1946 को हुआ था. एक साल में ही भारत-पाकिस्तान के हुए बं,टवारे में सुरेश के परिवार को भारत आना पड़ा और यहां आकर वो हैदराबाद में बस गये.
देव आनंद
बॉलीवुड में जब भी रोमांटिक हीरो का नाम लिया जाता है तो देव आनंद का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. देवानंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को गुरदासपुर, पाकिस्तान में हुआ था.
दिलीप कुमार
ट्रे,जडी किं,ग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का भी पु,श्तै,नी घर पाकिस्तान के पे,शावर में है. पे,शा,वर में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है.
विनोद खन्ना
बॉलीवुड के एक्टर विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पे,शा,वर में हुआ था. बं,ट,वा,रे के बाद उनकी फैमिली शि,फ्ट होकर मुंबई में ही रहने लगी विनोद खन्ना को बचपन से ही फिल्में देखने का बहुत शौक था.
अमरीश पुरी
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अमरीश पुरी किरदारों को इतना जी,वंत बना देते थे कि असल जिदंगी में भी लोग उन्हीं नामों से जानने लग जाते थे. अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था.
प्रेम चोपड़ा
हिंदी फिल्मों के शानदार अभिनेता प्रेम चोपड़ा पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे थे. प्रेम चोपड़ा ने अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई लाहौर में ही पूरी की इसके बाद वो मुंबई आ गए.